गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के सौजन्य से सीव्यू सेवा ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – गौरव सैनानी एसोसिएशन के सौजन्य से हर रविवार को देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता है मेडिकल जांच शिविर का आयोजन आज बनियावाला देहरादून में रावत फार्म हाउस में गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड व भूत पूर्व सैनिक संगठन बनियावाला के सौजन्य से सीव्यू सेवा ट्रस्ट देहरादून द्वारा आज प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया जिससे सर्वप्रथम रावत फार्म हाउस के मालिक मुकी रावत द्वारा रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया 250 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया और कुछ मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया जायेगा जहां पर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क आपरेशन कराया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा मरीजों को चश्में व दवाईयो में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी गई। ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र जांच, शुगर जांच व बी पी जांच शिविर लगने से ग्रामीणों में काफी खुशी है और सभी ने ट्रस्ट व पूर्व सैनिकों का धन्यवाद किया और गर्मी का मौसम होने के वावजूद भी लोग लाइन में खड़े होकर चैक अप करवा रहे थे।सीव्यू सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष चिकित्सा विशेषज्ञ डाक्टर महावीर बर्थवाल ने सभी मरीजों की दूर द्रष्टि,निकट द्रष्टि, मोतियाबिंद की बहुत अच्छे ढंग से जांच की । गौरव सैनानियों ने भी शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया सभी मरीजों को भारी गर्मी में पानी व शरबत की व्यवस्था की, इस अवसर पर गौरव सैनानी एसोसिएशन के सचिव गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कंडारी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नालिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान गंगा सिंह बिष्ट,मदन मोहन जुयाल, गोविंद सिंह तलवार,उमराव सिंह नेगी,फार्मासिस्ट रमेश कुनियाल आदि लोग उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -