ऊधम सिंह नगर – सरकार की जनविरोधी नीतियों और उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हो अत्याचारों को कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया, जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस नेताओं ने सूबे के भाजपा सरकार के हुंकार भरते हुए उत्तराखंड की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आईना दिखाया,इस प्रदर्शन में ऊधम सिंह नगर सहित नैनीताल, अल्मोड़ा जिले से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर कूंच किया,इस धरने प्रदर्शन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, जसपुर विधायक आदेश चौहान, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, विधायक गोपाल सिंह राणा, लालकुआं के पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,हरेन्द् सिंह लाडी, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष फरीद अहमद मसूरी, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा,
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, अलका पाल सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत दी, वहीं पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया था, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए थे एस पी सिटी मनोज कत्याल और सीओ ए एस पी निहारिका तोमर ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई थी।
धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के आला नेताओं ने वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऊधम सिंह नगर जिले में महिलाओं के प्रति अपराध निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं, महिलाओं के साथ रेप और उनकी हत्या सामान्य बात हो गई है ऊधम सिंह नगर के नरगिसबानो सितारगंज की घटना और लालकुआं तथा सल्ट की घटना जहां पर सत्ताधारी भाजपा पदाधिकारी तथा राज्य के संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं जो कानून व्यवस्था की असफलता का सगीन उदाहरण है कहा कि अंकिता भंडारी जैसी घटना से प्रदेश की पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता रखने की नितांत आवश्यकता है कहा गया कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है अपराधों में इजाफा हो रहा है जनपद ऊधम सिंह नगर में ही अगर देखा जाए तो अभी तक डकैती चोरी वाहन लूट महिला अपहरण और बल्तकार की घटनाओं में वृद्धि हुई है पूरे राज्य में परिक्षेप में दर्ज मामलों की संख्या देखी जाए तो एक भयवाह तस्वीर सामने आ रही है।
उत्तराखंड के हरिद्वार और राजधानी क्षेत्र देहरादून जनपदों में दिनदहाड़े लूट लूट से राज्य के व्यापारी थर थर कांप रहे हैं, राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है रेता बजरी के खनन को निजी हाथों में देकर खनन का एकाधिकार कर जा रहा है और सरकारी पोस्टो पर निजी बाउंसर के जरिए वसूली कराईं जा रही है, फिटनेस के नाम पर ट्रांस्पोर्टरों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है,जो काम सरकार को करना चाहिए वे अन्य बाहरी राज्यों से आए निजी कंपनियों के संचालकों को दे दिया गये है।
सरकारी जमीनों को मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा है और तो और सिलिग की जमीन जो भूमिहीन को देनी चाहिए थी वह बिल्डरों को दी जा रही है निजी जमीनों पर पैसा लेकर कब्जे कराएं जा रहे हैं उत्तराखंड में कमीशनखोरी चरम पर है बिना सुविधा शुल्क के कोई जायज काम असंभव है, ऊधम सिंह नगर के बाजपुर के बीस गांवों की जमीन तत्काल किसानों को देने की मांग की गई कहा गया इन किसानों का शोषण बंद होना चाहिए, कहा गया कि सत्ताधारी दल के जो लोग संवैधानिक पदों पर बैठे हुए उनके द्वारा हमारे समाज के बंगाली समुदाय की अस्तिमा पर घाव देने के प्रयास किए जा रहे हैं उनके सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे समाज में विद्वेष फैल रहा है, आपदा में पहाड़ दरक रहे हैं और लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं बारिश में जहां देखो जलभराव की स्थिति है सड़कें जर्जर हालत में है नदियों के काटन से फसल उगलने भूमि बर्बाद हो रही है और सरकार आंखें मूंद कर बैठी है, पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस सिडकुल की स्थापना की थी तो स्थानीय लोगों को राज्य के उधोगों में 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित किया गया था।
लेकिन 70 प्रतिशत तों दूर रोजगार की सारी व्यवस्था ठेकेदारों के हाथों में दे दी गई है,इस ठेकेदारी की प्रथा को समाप्त किया जाए और राज्य के उधोगों में 70 प्रतिशत स्थानीय रोजगार युवाओं को स्थाई रूप से नौकरी दी जाए,इन सब बातों को राज्य के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया,इस दौरान कांग्रेस नेता सौरभ चिल्लाना, अनिल शर्मा, साजिद खान, बाबू खान,अमर सिंह, हैप्पी रनवीर, अलका पाल, मानसिंह ग्रोवर, संजय आईस, अर्जुन विश्वास मोनिका ढाली,उमा सरकार सपना गिल पूर्व पार्षद मोनू निषाद, कालीपद मंडल, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष फरीद अहमद मसूरी, कांग्रेस नेता बाबू अहमद मसूरी,उमर अली, परवेज़ कुरैशी,छिन्दर पाल सिंह, बग्गा सिंह , दीपक शर्मा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,जानकी जोशी,सुमन पंत काजल गंगवार, केपी गंगवार, राहुल भसीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पप्पू शाही, गोपाल कृष्ण भसीन,डा अजय सिंह, सुमित चौधरी, चरण सिंह, देवेन्द्र शाही, सुलेमान बाबा, रामदेव प्रसाद सहित हजारों लोग मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो