यहाँ लाखों रुपए की साइबर ठगी करने वाला फरीदाबाद से गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने भीमताल में रिटायर आईटीआई के इंस्ट्रक्टर से 35 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोपी रविकांत शर्मा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने भीमताल में रिटायर आईटीआई के इंस्ट्रक्टर से 35 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोपी रविकांत शर्मा को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद आरबीआई कर्मचारी बनकर रिलायंस बीमा पॉलिसी की धनराशि में विभिन्न स्कीम के तहत मुनाफे का लालच देकर पीड़ितों से जमा करवाता था। वहीं आपको बता दें। इस काम में आरोपी दूसरों की आईडी से निर्गत कई सिमकार्ड्स और बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। वहीं आरोपी से धोखाधड़ी के दौरान इस्तेमाल बैंक खाते के 3 चैक बुक, 6 डेबिट कार्ड, 3 मोबाइल फोन व विभिन्न सिम कार्ड आदि बरामद हुए है। आरोपी ने 2014 में बीटेक कंप्यूटर साइंस से किया है और नोएडा में कंपनी में जॉब कर चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि वह इस काम को साल 2014-15 से लगातार कर रहा है। साथ ही उसने कई लोगों के साथ ठगी की है। आज तक वह कभी भी पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं गया। साइबर ठग द्वारा देश में अन्य लोगों के साथ भी साईबर ठगी को अंजाम दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में अपर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र गंगोला व आरक्षी मुहम्मद उसमान द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । वहीं आरोपी का नाम रविकांत शर्मा (32) पुत्र राजबीर वार्ड नंबर-1 पदमा विद्यालय के पास, ग्राम मुड़ियाखेड़ा, थाना मोरेना जिला मोरेना मध्यप्रदेश हाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा है।


ख़बर शेयर करे -