कल प्रात: 10 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक आयोजित होगी डी एल एड प्रशिक्षण परीक्षा – एस डी एस मनीष बिष्ट

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम. सलीम खान, संवाददाता) सचिव, उत्तराखण्ड शासन बेसिक शिक्षा, देहरादून द्वारा जानकारी दी गई है कि द्विवार्षिक डी.एल.एड. प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परगना मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि द्विवार्षिक डी.एल.एड. प्रशिक्षण की प्रवेश परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों—
जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर (नोडल केंद्र), अ.उ.ए.एन. झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर, श्री गुरूनानक इंटर कॉलेज रुद्रपुर, तथा सनातन धर्म राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर—में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराना जनहित में आवश्यक है।

उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि थाना रुद्रपुर एवं नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (सीआरपीसी) प्रभावी रहेगी। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के अंदर एवं 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह प्रतिबंध परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि—

  • कोई भी व्यक्ति नकल करने या नकल कराने में सहायता नहीं करेगा।
  • परीक्षा केंद्र के भीतर अभ्यर्थियों को पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन या किसी भी प्रकार का पेपर ले जाने की अनुमति नहीं होगी
  • कोई भी व्यक्ति लाठी, चाकू, हथियार, विस्फोटक पदार्थ आदि परीक्षा केंद्र में नहीं ला सकेगा (यह नियम पुलिस बल पर लागू नहीं होगा)।
  • पांच या पांच से अधिक व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास एकत्र नहीं होंगे
  • परीक्षा केंद्र की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग, नारेबाजी या किसी भी राजकीय/सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
See also  बड़ी खबर- बेला तोलिया को मिली जिला पंचायत प्रशासक की बड़ी जिम्मेदारी

उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को परीक्षा की समाप्ति तक जिले के सभी परीक्षा केंद्रों तथा उनकी 200 मीटर की परिधि में प्रभावी रहेगा।


ख़बर शेयर करे -