बेटी ने मायके से उड़ाए लाखों के ज़ैवर, पढ़े ख़बर ऐसे हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करे -

चंपावत- ग्राम सभा डेंसली निवासी पुष्पा देवी के घर से दिसंबर में 10 तोले सोने के जेवर चोरी हो गए थे। वहीं इसकी रिपोर्ट पुष्पा देवी ने लोहाघाट थाने में दर्ज कराते हुए मेहमानदारी में आई दो महिलाओं पर शक जताया था। इसी एवज मे पुलिस ने दोनों महिलाओं से भी पूछताछ की। जांच में पुलिस के शक की सुई पुष्पा देवी की शादीशुदा बेटी निशा बिष्ट पत्नी परमजीत सिंह रुद्रपुर की ओर घूम गई। वहीं सीओ विपिन चंद्र पंत के दिशा निर्देशन पर लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में हुई जांच में पुलिस ने चोरी की घटना का सोमवार को खुलासा किया।

महिला की बेटी निशा से पुलिस ने गहने बरामद कर लिए हैं। वहीं चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एसपी अजय गणपति ने प्रेस वार्ता में बताया कि वादी की पुत्री निशा बिष्ट निवासी रुद्रपुर से चोरी किए गहने बरामद किये गये हैं। निशा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गहनों की कीमत छह लाख रुपए है। एसपी ने बताया कि निशा से पुलिस ने दो झुमकेदार कुंडल, एक हार, कान के झुमके, तीन अंगूठियां, एक मंगलसूत्र ,कान के दो टॉप्स, एक चेन, एक चांदी की पायल तथा एप्पल का फोन बरामद किया है। एसपी ने बताया कि वादी महिला की बेटी कुछ दिन पहले अपने मायके डेसली आई थी। तब उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।


ख़बर शेयर करे -