पिछले एक सप्ताह से लापता सिडकुल कर्माचारी की जंगल से मिली लाश, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पिछले एक सप्ताह से लापता सिडकुल में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्धावस्था में लाश मिली है,आज सुबह पंतनगर के जंगल से यह लाश मिली है, लापता व्यक्ति की किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है, मृतक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं, पुलिस को पहली नजर में यह मामला हत्या का लग रहा है।

इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, खबर के मुताबिक बिदुखता के लालकुआं के तिवारी इलाके के रहने वाले नरेंद्र सिंह खातीं उम्र 42 पुत्र प्रयाग खातीं पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता था, बीती 28 नवंबर को मृतक अपनी स्कूटी नंबर यूके 4-एक्स 3387 से कंपनी में गया था,अपना काम पूरा करने के बाद मृतक घर लौट गया बस उसी समय से उसका कुछ पता नहीं चला।

उसके परिजनों ने उसकी बहुत खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई उसी वक्त से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी पीएसी के साथ मिलकर पंतनगर थाना पुलिस ने मृतक की तलाश में जंगल का चपा चपा छान डाला वहीं एस ओ जी भी उसकी तलाश में जुट गई, पुलिस ने बहुत से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जांच पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि मृतक ड्यूटी खत्म कर पंतनगर की मस्जिद के नजदीक एक एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है।

जबकि नगला बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे कही नहीं देखा गया इस मामले में पुलिस ने बहुत से संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, पुलिस को उस समय एक संदिग्ध व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो मालूम हुआ उसने पुलिस ऐसे राजों को उजागर किया कि आरोपी की बताईं गईं।

जगह से पुलिस ने बुधवार की सुबह नगला बाईपास रोड से चंद कदमो की दूरी पर टोल प्लाजा के नजदीक जंगल से नरेंद्र खातीं की लाश बरामद कर ली, नरेंद्र खातीं की गर्दन पर किसी धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए हैं पुलिस ने उसकी स्कूटी को भी बरामद कर लिया है, इस मामले में पुलिस और फारेसिक टीम सबूत जुटा रही है।


ख़बर शेयर करे -