नैनीताल में तेंदुआ बिल्ली की मौत का सिलसिला जारी, वाहन की टक्कर से हुई मौत

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में तेंदुआ बिल्ली की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। न्यू पालिका मार्केट के पीछे जंगली चूहों का शिकार करने आई एक तेंदुआ बिल्ली को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग मृत वन्यजीव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गया।

नैनीताल के पश्चिमी अयारपाटा पहाड़ी में राजभवन रोड पर बाघ के समान महत्व रखने वाली शेड्यूल 1 तेंदुआ बिल्ली का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों में मायूसी छा गई। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ बिल्ली जंगली चूहों का शिकार करने तिब्बती मार्केट के पीछे न्यू पालिका मार्केट पहुंची थी।

वापस लौटते समय उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले भी 26 अक्टूबर को इसी क्षेत्र में एक तेंदुआ बिल्ली की अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। पिछले शनिवार को हल्द्वानी रोड पर नंबर एक के पास एक तेंदुआ बिल्ली का शव मिला था, जिसे किसी वाहन से कुचले जाने की आशंका जताई जा रही थी।

इससे पहले भी इस खूबसूरत लुप्तप्राय वन्यजीव तेंदुआ बिल्ली के मृत पाए जाने की खबरें आ चुकी हैं। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद वे इसे अपने साथ ले गए और बताया कि इसका पोस्टमार्टम नैनीताल के उच्च ऊंचाई वाले वन्यजीव पार्क (चिड़ियाघर) में किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र चम्याल का कहना है कि यह तेंदुआ बिल्ली हर रोज वहां पल रहे बड़े आकार के चूहों का शिकार करने आती थी। आज शिकार करके लौटते समय किसी वाहन की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई।

See also  नगर पंचायत चुनाव में 13 नेताओं ने कांग्रेस से पेश की अध्यक्ष पद की दावेदारी"

ख़बर शेयर करे -