रुद्रपुर बस स्टेशन नवीनीकरण में रोड़ा बनी दशकों पुरानी पानी की टंकी, मशीनें भी रहीं बेअसर

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (संवाददाता एम सलीम खान) शहर के रोडवेज बस स्टैंड के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत के साथ ही पुराने निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में बस स्टैंड परिसर में स्थित दशकों पुरानी पानी की टंकी को गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन यह टंकी तमाम आधुनिक मशीनों और कड़ी मशक्कत के बावजूद टस से मस नहीं हुई।

कार्यदायी संस्था ने हाइड्रो और जेसीबी मशीनों की मदद से टंकी को ध्वस्त करने का भरसक प्रयास किया। इसके साथ ही लोहे की मोटी तारों का भी सहारा लिया गया, लेकिन भारी दबाव के बावजूद टंकी अपनी जगह से नहीं हिली, उल्टा लोहे की तार टूटकर जवाब दे गई। घंटों चली कवायद के बाद भी सफलता न मिलने से मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हैरान नजर आए।

सुरक्षा को देखते हुए आसपास की दुकानों को पूरी तरह बंद करा दिया गया था, वहीं रोडवेज बस स्टैंड से सटे मार्ग पर आवागमन भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया। इस बीच पानी की टंकी को गिराने की कोशिश देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में लोग इस नज़ारे के साक्षी बने।

अंततः तमाम प्रयासों के बावजूद जब पानी की टंकी ध्वस्त नहीं हो सकी, तो कार्यदायी संस्था ने इसे फिलहाल टालते हुए अगले दिन दोबारा पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करने की बात कही। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अगली कोशिश में यह मजबूत टंकी आखिरकार धराशायी हो पाएगी या फिर यह नवीनीकरण कार्य में यूं ही बाधा बनी रहेगी।

See also  हल्दूचौड़ में UCC जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न: विवाह पंजीकरण से लेकर बाल विवाह मुक्त भारत तक गूँजी एक ही आवाज़ – “नागरिक संहिता से सशक्त समाज”

ख़बर शेयर करे -