
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) बीते रोज शहर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित किया गया संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्माण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के अध्यक्ष दीपक सागर ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जैसे यह कार्यक्रम एक विशाल जनसमूह की अगुवाई में आयोजित किया उससे ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे समाज में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को लेकर आज भी बड़ी मान्यता है, और लोग दिल से बाबा साहेब का सम्मान करते हैं, उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की झलक दिखाई दी।
जिससे यह कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव को समर्पित हो गया, वहीं युवा नेता और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी विशाल मेहरा ने कहा कि मैं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, गदरपुर विधायक अरविंदर पांडेय और आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल, व्यापारी नेताओं सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं।
जिन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हमें शोभित किया और हमारे हौसलों को बढ़ावा दिया, उन्होंने भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, कांग्रेसी नेत्री श्रीमती काजल गंगवार, दलित नेता रामचंद्र सागर सहित अन्य का आभार जताया।

