देहरादून- इन ज़िलों मे दो दिन बरसात और बर्फबारी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड,अलर्ट जारी……..

ख़बर शेयर करे -

देहरादून-उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलता नज़र आ रहा है शुक्रवार 22 दिसंबर और शनिवार 23 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में एक बार फिर बरसात और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 22 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, और चमोली ज़िलों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

वहीं 23 दिसंबर को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा, इसका असर कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक देखने को मिल सकता है शनिवार को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली जनपदों के बाद कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़,बागेश्वर,ज़िलों में भी बरसात और उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है वही मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक 22 दिसंबर को पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घने और उथले कोहरे से दृष्यता पर असर पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।


ख़बर शेयर करे -