देहरादून – नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। नगर निगम सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन सभी ब्रांड एंबेसडर्स को नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार और उप नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन ब्रांड एंबेसडर्स में प्रमुख रूप से शामिल नवीन कुमार सडाना, जो वेस्ट वॉरियर्स संस्था के निदेशक हैं और पिछले 12 वर्षों से कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत हैं, ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है, जिससे मैं स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और बढ़ावा दे सकूंगा। हमारा प्रयास रहेगा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के अंतर्गत देहरादून को स्वच्छतम शहरों में स्थान दिलाया जाए।”
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने ब्रांड एंबेसडर्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से शहर के स्वच्छता अभियान को नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि सभी एंबेसडर्स मिलकर हर घर तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाएंगे और नागरिकों में जागरूकता का प्रसार करेंगे।
देहरादून नगर निगम के इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी, बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 में शहर की रैंकिंग भी सकारात्मक रूप से प्रभावित होगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के ब्रांड एंबेसडर्स की सूची:
1. श्री नवीन कुमार सडाना – निदेशक, वेस्ट वॉरियर्स संस्था
2. पद्म श्री डॉ. बी. के. एस. संजय
3. निवर्तमान पार्षद श्री देवेंद्र पाल सिंह मोंटी
4. सेवानिवृत्त अधिकारी श्री विनोद जोशी
5. श्री प्रणव गोयल – पायनियर ग्रुप
6. प्रोफेसर नवीन सिंघल – डीआईटी
7. डॉ. राकेश डंगवाल – मोटिवेशनल स्पीकर
यह सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने और देहरादून को स्वच्छता के मामले में शीर्ष पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।