देहरादून_पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून में रखा एक घंटे का मौन व्रत

ख़बर शेयर करे -

देहरादून-पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून में एक घंटे का मौन व्रत रखा। उन्होंने इस व्रत का आयोजन सरकार द्वारा गैरसैंण की अवहेलना के खिलाफ किया। हरीश रावत ने कहा कि सरकार को गैरसैंण की अवहेलना करने पर मनाही करनी चाहिए। उन्होंने इसे भावनात्मक प्रायश्चित के रूप में भी देखा। वहीं हरीश रावत ने सरकार को यह सलाह दी कि वे गैरसैंण को ध्यान में रखें। इस दौरान उन्होंने सरकार के उपायों की भी आलोचना की, उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा जारी रखती है तो यह लोगों के विश्वास को कमजोर करेगा। उन्होंने गैरसैंण में सरकारी कार्यक्रमों को लेकर भी सवाल उठाए। वे बजट सत्र की अवधि को लेकर भी संदेह जताए और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, रावत ने आगे कहा कि यहां की जनता को भी गर्मी की चिंता है, क्योंकि विधायकों को ठंड लगती है और उन्हें समय समय पर आराम की जरूरत होती है। उन्होंने सरकार को ध्यान में रखने की भी सलाह दी।


ख़बर शेयर करे -