देहरादून_इंटास फाउंडेशन ने सनराइज एकेडमी में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, हीमोफिलिया और कैंसर केयर पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (आरिश सिद्दीकी) इंटास फाउंडेशन द्वारा आज यहाँ सनराइज एकेडमी में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और हीमोफिलिया नामक दुर्लभ बीमारी तथा फाउंडेशन की कैंसर केयर पहल के बारे में जानकारी हासिल की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हीमोफिलिया के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को इस बीमारी के कारणों, लक्षणों,पहचान (अर्ली डिटेक्शन) और रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। चूंकि हीमोफिलिया एक दुर्लभ स्थिति है और आम जनता में इसके बारे में जानकारी का अभाव कम है, इसलिए यह सत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा।

छात्रों ने इस इंटरैक्टिव के ईस सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सवालों के जरिए बीमारी को बेहतर ढंग से समझा। सत्र को संचालित करते हुए इंटास फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि कैसे फाउंडेशन उत्तराखंड और पूरे भारत में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के माध्यम से हीमोफिलिया से पीड़ित रोगियों को मुफ्त में ‘क्लॉटिंग फैक्टर’ ( clotting factor) वितरित कर मदद पहुँचा रहा है।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में फाउंडेशन की ‘कैंसर केयर’ पहल ‘अपना घर’ को पेश किया गया। छात्रों और शिक्षकों को बताया गया कि कैसे यह पहल कैंसर के इलाज करा रहे मरीजों (कैंसर वॉरियर्स) और उनके परिवारों को मुफ्त में आवास, भोजन और परिवहन की सुविधा प्रदान करती है, ताकि उनका इलाज बिना किसी आर्थिक बोझ के जारी रह सके।

इस जागरूकता सत्र का संचालन श्री अजय यादव (H-PAP काउंसलर), श्री आर्यन नेगी (काउंसलर, अपना घर) और श्री केशव नौटियाल (प्रोजेक्ट एसोसिएट, इंटास फाउंडेशन, देहरादून) ने किया।

See also  सीएम धामी की अपील: “हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा” अभियान से जुड़ें, तिरंगे संग सेल्फी लें और करें अपलोड

सनराइज एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू तोमर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम छात्रों को न केवल दुर्लभ बीमारियों के बारे में शिक्षित करते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक सरोकार और दया की भावना भी विकसित करते हैं। इंटास फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।”

इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दे से अवगत कराया, बल्कि उन्हें समाज सेवा के प्रति भी प्रेरित किया।


ख़बर शेयर करे -