देहरादून_संजय मेटरनिटी एवं स्पाइन सेंटर में मनाया गया नेशनल डॉक्टर्स डे

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – संजय मेटरनिटी एवं स्पाइन सेंटर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश उत्तराखंड हाई कोर्ट जस्टिस राजेश टंडन पदम डॉक्टर भूपेंद्र कुमार संजय रहे,जिसमें संगठन द्वारा हेल्थ केयर आइकॉन ऑफ़ द ईयर के सम्मान से सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। डॉक्टर एस एन सिंह, डॉ आर बी कालिया, डॉ प्रवीण मित्तल,डॉ बी के एस संजय. डॉ गौरव संजय, डॉ मयंक जैन, (ऑर्थोपेडिक ) डॉ प्रथा प्रतिम विष्णु ( न्यूरोसर्जन) डॉ शिव उपाध्याय, (फिजियोथैरेपिस्ट) डॉ पवन कुमार गोयल आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। साथ ही साथ जीवन देने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है, डॉ बी के एस संजय ने बताया आज का दिन डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय को समर्पित करते हुए कहा उनका जन्‍म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था और इसी दिन 1962 में उनकी मृत्यु हुई थी मधु जैन ने सम्मानित होने वाले डॉक्टर को सलाम किया और कहा बिना थके, बिना रुके और बिना अपनी परवाह किए दिन रात दूसरों की सेवा में जुटे डॉक्टरों के सम्मान में नतमस्तक होती हूं इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, सुनीता रावत ,पंडित सुभाष चंद्र सतपति, रेखा निगम, राजकुमार तिवारी, सुरेंद्र पाल सिंह विशंभर नाथ बजाज, अमित अरोड़ा, अरविंद महाजन, गीता वर्मा, सोनिया रावत, राखी हॉस्पिटल का स्टाफ एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -