देहरादून_शासन ने सचिवालय में इन अधिकारियों के विभागों में किया बदलाव

ख़बर शेयर करे -

देहरादून -(एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड शासन ने सचिवालय में इन अफसरों के विभागों में बड़ा बदलाव किया है सात अफसरों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों से लेकर अंडर सचिव शामिल हैं।

संयुक्त सचिव मुकेश राय को हल ही में पदोन्नति मिलने के बाद अब आबकारी और खाघ एवं नागरिक आपूर्ति के बाद अब आबकारी विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है, संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी विभाग से हटाकर गन्ना एवं चीनी विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है इससे पहले उनके पास आयुष विभाग की जिम्मेदारी थी।

सहायक सचिव नंदराम को तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित किया गया है सोनिया भारती को अल्पसंख्यक विभाग में छह साल पूरे करने के बाद उनके कार्य में बदलाव करते हुए उन्हें पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है, अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के आलावा अब पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_संयुक्त किसान मोर्चा ने अजय भट्ट को रिसीव कराया ज्ञापन