बीते कुछ सालों से राजनितिक षड्यंत्र के साथ गौ हत्याओ की उच्च स्तरीय जांच की मांग

ख़बर शेयर करे -

(सीएम धामी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने उठाई मांग)

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर -उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि वह उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर रुद्रपुर में पिछले कुछ वर्षों में सुनियोजित तरीके से की गई गौ हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी l श्रीमती शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के पश्चात वह प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी से मिलने देहरादून जाएंगी, और उनसे मिलकर पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत रुद्रपुर में की गई गौ हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर ही नहीं बल्कि संपूर्ण तराई क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, लेकिन पिछले कई विधानसभा चुनाव में एक षड्यंत्र के तहत शहर में गौ हत्याएं कराकर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता रहा है, और सभी जानते भी हैं कि इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि गौ हत्या के बाद जहां राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जाता रहा है, वहीं इसके विपरीत शहर की सांप्रदायिक सद्भावना को भी चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया है, इस घटना के बाद एक संप्रदाय के लोगों को निशाना और उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जाता है, जिससे हमारी कौमी एकता को नुकसान होता है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर गौ हत्याओं की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी, जिससे दोषी लोगों की पहचान के साथ-साथ उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जा सके l


ख़बर शेयर करे -