पीएम आवास योजना की किश्त जारी करने के एवज में मांगी 10 हजार रुपए कि रिश्वत,ग्रामीण बच्चों सहित पहुंचा डीएम आफिस,पैट्रोल छिड़ककर लगा ली आग, ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड

ख़बर शेयर करे -

बाराबंकी उत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के एवज में पंचायत सचिव ने एक ग्रामीण से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। वहीं पैसे न मिलने पर सचिव ग्रामीण को इधर-उधर की बातें बनाकर भटकता रहा है। जिसके बाद ज़ुबैर नामक ग्रामीण अपने बच्चों सहित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया। जहां उसने डीएम आफिस के बाहर बैठ कर खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे डीएम आफिस में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग पर काबू पाया गया ज़ुबैर बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने उसे उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया। वहीं जिलाधिकारी ने रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायत सचिव बीना कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आपकों बता दें कि रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अशोकपुर चाचूराय गांव निवासी ज़ुबैर बुधवार को सुबह अपने बच्चों सहित जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंचा। जहां ज़ुबैर ने डीएम आफिस के बाहर अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर खुद को आग लगा ली। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी ओर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्होंने दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया ज़ुबैर बुरी तरह झुलस गया। ज़ुबैर का चेहरा बुरी तरह जल गया, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज़ुबैर का कहना है कि पिछले साल उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। जिसके स्वीकृत होने के बाद उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला था। प्रथम किश्त के रूप में उसे 40 हजार रुपए मिले थे , जिससे उसने घर का निर्माण कराया दूसरी किश्त के लिए उसने पंचायत सचिव बीना कुमारी से किश्त जारी करने का निवेदन किया तो उन्होंने इसके एवज में 10 हजार रुपए की मांग की और उसके आवास को गलत ज़मीन पर बताते हुए कारवाही की बात कही। जिसके बाद उसने लगातार सचिव बीना कुमारी के कार्यलय के चक्कर लगाये लेकिन वह पैसों की मांग करती रही है। जिससे क्षुब्द होकर उसने यह कदम उठाया है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। आरोपी पंचायत सचिव बीना कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं ज़ुबैर को दूसरी किश्त जारी करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपी सचिव बीना कुमारी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -