दो महीने होने के बाद भी लुकास टीवीएस श्रमिकों की मांगों पर विचार नहीं

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – पिछले दो महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे लुकास टीवीएस मजदूर संघ अपनी मांगे पूरी न होने तक धरने पर अडिग है। कड़के की ठंड और शीतलहर के बावजूद भी श्रमिक धरने पर बैठे हैं। बीते 60 दिनों से श्रम भवन में थरने पर इन श्रमिकों को अन्य श्रमिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। संगठन की त्रिपक्षीय वार्ता भी श्रम विभाग द्वारा प्रारंभ नहीं कराई जा रही है। श्रमिकों ने डबल इंजन सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए सरकार श्रमिकों के दमन के आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि सरकार दैनिक मजदूरों के थैर्य का इम्तिहान ले रही है।हम हर इम्तिहान देने को तैयार हैं। लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस दौरान धरना स्थल पर मनोहर सिंह मनराल, अध्यक्ष, हरीश चंद्र सिंह का. अध्यक्ष संतोष, पंकज कुमार, ललित कुमार सहित अन्य श्रमिक मौजूद थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -