रम्पुरा के युवक की हत्या के प्रकरण में बाजपुर कोतवाली का घेराव कर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करे -

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में फरार चल रहे आरोपियों की मांग

रुद्रपुर/बाजपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) रम्पुरा के के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया बाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक और वरिष्ठ उप निरीक्षक का घेराव किया।

ठुकराल ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होने पर बाजपुर कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी, पुलिस उपाधीक्षक ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है, गौरतलब हो कि 23 नवंबर को रुद्रपुर की रम्पुरा के रहने वाला किशन की बारात बाजपुर क्षेत्र की टोपा कालोनी में गयी थी,रात को बारात में बरातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया था।

आरोप है कि इस विवाद में रम्पुरा के सचिन कोली को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बेहरमी से पीट पीट कर छत से नीचे फेंक दिया, सचिन को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में रैफर कर दिया गया था,28 नवंबर को सचिन कोली की मौत हो गई।

इस मामले को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बाजपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बाबू राम उर्फ नन्हे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि इस मामले में अन्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं।

See also  जस्टिस जी नरेंद्र होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस,मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी 10 अक्टूबर हो रही है सेवानिवृत्त

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ढुलमुल रवैया अपना रही है जिसे लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली पहुंचकर सीओ विभव सैनी और वरिष्ठ उप निरीक्षक जसविंदर सिंह का घेराव किया।

इस दौरान ठुकराल ने कहा कि सचिन कोली की हत्या के वास्तविक मुल्जिमों को अभी तक पकड़ नहीं गया है और वो फरार चल रहे हैं, उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजपुर कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरना देंगे, पुलिस उपाधीक्षक सैनी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।


ख़बर शेयर करे -