
लालकुआँ – कहावत है कि नेता अगर सच्चा, ईमानदार और पढ़ा-लिखा हो तो जनता की जिंदगी में खुशहाली ला सकता है। इसी कड़ी में लालकुआँ के सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाई है।
लक्ष्मण खाती ने सड़क, नाली, पेयजल, बिजली और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया है। सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए सुविधाओं में सुधार, सौर ऊर्जा योजनाओं का क्रियान्वयन और जर्जर सड़कों के निर्माण में उनके प्रयास क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
स्कूलों और बच्चों के लिए विकास कार्य
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने कन्या जूनियर हाई स्कूल के जर्जर रसोईघर की समस्या सांसद अजय भट्ट को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाई। इसके तुरंत बाद सांसद ने 2.5 लाख रुपये नए रसोईघर के निर्माण के लिए स्वीकृत किए। साथ ही पास के प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए 1 लाख रुपये की राशि से नया कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराए गए।
पुलिया निर्माण और ग्रामीण विकास
बिन्दुखत्ता स्थित शीशम भुजिया नंबर-6 शिवपुरी में दशकों से लंबित पुलिया निर्माण के लिए सांसद निधि से 1.5 लाख रुपये मंजूर कराए गए। इसके माध्यम से ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा और क्षेत्र के विकास में गति आएगी।
अन्य विकास कार्य
नगर पंचायत के समीप नवनिर्मित लाइब्रेरी में बच्चों के लिए दो कंप्यूटर और प्रिंटर।
हल्दूचौड़ दौलिया प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराना।
इन्द्रनगर बिन्दुखत्ता में रामभवन के लिए 3 लाख रुपये।
हाट कालिका मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए टीन का निर्माण (3 लाख रुपये)।
जड़ सेक्टर में उत्तरायणी कौतिक मेला के मंच के लिए 2 लाख रुपये।
दूरदराज क्षेत्रों में सैकड़ों सौर ऊर्जा उपकरण लगवाना और कई जर्जर सड़कों का निर्माण।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की सराहना
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ शिक्षिका आशा दर्मवाल ने सांसद अजय भट्ट और प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का आभार व्यक्त किया।
लक्ष्मण खाती ने कहा कि उनका और क्षेत्रीय सांसद का प्रयास है कि जनता किसी भी समस्या से दो-चार न हो और उसका समाधान तुरंत हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही लालकुआँ वासियों को और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।

