डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू हुई अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करे -

हरिद्वार – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हरिद्वार में स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू हुई उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को नये अवसर मिलेंगे, जो आगे चलकर देश और समाज दोनों के लिए लाभकारी होंगे।

डीजीपी ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमें युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभाओं का पता चलता है और यह प्रतिभाएं आगे चलकर देश के लिए काम आती है और विदेशी में होने वाले आयोजन में शामिल होकर अपने देश का नाम रोशन करते हैं।

उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी, इससे पहले उनके पहुंचने पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी लिया, मौजूद खिलाड़ियों ने डीजीपी अभिनव कुमार का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया।


ख़बर शेयर करे -
See also  यहाँ शादी करके आई नई नवेली दुल्हन ने कुछ ही देर मे लगाई छत से छलांग,पढ़े क्या रही वजह......