डीजीपी अभिनव कुमार ने बाबा तरसेम हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी ली, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल

ऊधम सिंह नगर – नानकमत्ता साहिब में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या कर दी थी,इस हत्याकांड ने जनपद ऊधम सिंह नगर सहित उत्तराखंड में हलचल मचा दी,यह मामला राजनीतिक गलियारों सहित राज्य के पुलिस मुख्यालय तक जा पहुंचा था, जिसके बाद खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता जा पहुंचे, उन्होंने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं, वहीं इस हत्याकांड को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार का भी एक बयान सामने आया था,

जिसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार खुद नानकमत्ता साहिब पहुंचे और उन्होंने वारदात स्थल का निरीक्षण किया, और जिले के आला पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली, आपको बता दें कि 28 मार्च की सुबह करीब 6.20 बजे कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम जब कुर्सी पर बैठे हुए थे,उसी दौरान उन्हें दो सिख युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का रुख अख्तियार किया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी, सीओ खटीमा,सीओ सितारगंज और अलग-अलग थानों के थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, इसके अलावा क्षेत्रीय यूनिट, फोरेंसिक जांच टीम एस ओ जी ,एस टी एफ, गोपनीय सूचना तंत्र भी मौके पर पहुंची था,इन टीमों ने मामले से जुड़े अहम सबूत जुटाए हैं, वहीं एस एस पी ने मामले के खुलासे के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए 11 पुलिस टीमों का गठन किया गया है, इन पुलिस टीमों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं, जिनमें से तीन टीमें उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों का रुख अख्तियार करेगी, डीआईजी कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी मौके पर पहुंचकर मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का मौका मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

वहीं बीती 29 मार्च को राज्य के पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया, डीजीपी ने घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से मामले की अहम जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने थाना नानकमत्ता में ज़िले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ मामले को लेकर बैठक ली, बैठक के जरिए उन्होंने हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करने के सख्त आदेश दिए।


ख़बर शेयर करे -