दिव्यांग पेंशन में 300 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती हैं धामी सरकार, चल रहा है विचार विर्मश

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – साल 2024 में प्रदेश की धामी सरकार दिव्यांगों को बड़ी राहत दे सकती है। सरकार दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन में 300 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती हैं। सरकार द्वारा दिव्यांगों को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है। इसमें बढ़ोत्तरी की मांग को दिव्यांगों के काम करने वाले विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मांग पत्र सौंपकर दिव्यांग पेंशन में बढ़ोत्तरी की बात कही थी। दून दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष सूरज बिष्ट ने यह बताया कि सरकार इसी साल में दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन में करीब 300 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों से जुड़े संगठनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित क ई ज्ञापन इस मामले को लेकर सौंपे हैं। जिन पर मुख्यमंत्री गहनता से विचार विमर्श कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में इस बात पर मोहर लग सकती है। हालांकि इस मामले में सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। आपकों बता दें कि पंजाब सरकार दिव्यांगों को पेंशन के रूप में हर महीने 1900 रुपए देती है। जबकि उत्तर प्रदेश में 1200 रुपए प्रति माह दिव्यांग पेंशन दी जाती है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी 1400 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है। जबकि पंजाब इस मामले में पहले और उत्तराखंड दूसरे नंबर है। अगर उत्तराखंड सरकार भी दिव्यांग पेंशन में 300 रुपए की बढ़ोतरी कर दो यह दिव्यागो के लिए राहत भरी खबर होगी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -