धामी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण की फर्जी रिपोर्ट दी -नेता विपक्ष यशपाल आर्या

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – कांग्रेस कमेटी के कद्दावर नेता और बाजपुर विधायक सदन में नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने धामी सरकार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को फर्जी करार दिया है, अपने सोशल मीडिया पेज पर यशपाल आर्या ने लिखा है कि सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण की फर्जी रिपोर्ट दी है, जिस तरह से प्रदेश में आपदा आई, कृषि और बागवानी जैसे निकाय भारी आर्थिक नुकसान से गुजर रहे हैं, उधोगों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, ऐसे में प्रदेश की आर्थिक वृद्धि जो सरकार द्वारा बताईं गईं हैं,वह समझ के परे है,इसी तरह से प्रति व्यक्ति आय से लेकर प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े भी हवा हवाई है,

दरअसल धामी सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट को साझा किया था, जिसमें प्रदेश को आर्थिक सर्वेक्षण में बेहद मजबूत बताया गया था, इसको लेकर नेता विपक्ष यशपाल आर्या ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, तीन मेडिकल बंद - पढ़े खबर