अंकिता भंडारी के मुख्य हत्यारोपी को बचा रही धामी सरकार – हरीश रावत…….

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- अंकिता भंडारी हत्याकांड ने शांत प्रदेश उत्तराखंड को दहला दिया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद फिर से अंकिता भंडारी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर सकड़ों में आंदोलन शुरू होने लगे है इस बीच वीआईपी पर मुकदमे की मांग को लेकर पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने बयान दिया की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सरकार देर क्यों कर रही है जबकि उसके परिजनों ने उस वीआईपी का नाम का खुलासा किया है जिसका खुलासा पिछले एक साल से सरकार नहीं कर पाए हरीश रावत ने कहा वीआइपी राष्ट्रिय स्वय सेवक संघ से जुड़ा अजेय कुमार जो भारतीय जनता पार्टी का संगठन मंत्री है को तुरंत गिरफ्तार कर अंकिता को न्याय दिलाये सरकार,उन्होंने कहा प्रदेश में नौकरशाही हावी है जिस कारण पुलिस का काम साक्ष जुटाना है मगर पुलिस अंकिता के परिजनों से साक्ष मांग रही है उसके बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है पुलिस पुलिस अपना काम करने के बजाए परिजनों का उत्पीड़न कर रही है इससे साफ जाहिर होता है सरकार इस हत्याकांड के बारे में पूरी जानकारी रखती है और वह इसमें लिप्त है भारतीय जनता पार्टी महिला महिला हितेषी है तो जांच होने तक अजेय कुमार को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए और पुलिस को तुरंत इस मामले की जांच करने के आदेश देने चाहिए।


ख़बर शेयर करे -