दिव्यागजनो के खातों में बीते तीन माह से नहीं किया गया दिव्यागजन पेंशन का भुगतान, दिव्यांग कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करे -

(पेंशन के भुगतान को लेकर संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहे हैं दिव्यांग जन)

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर – बीते तीन महीनों से दिव्यांग जनों को मिलने वाली दिव्यांग पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण जिले भर के दिव्यांग जनों द्वारा समाज कल्याण विभाग के लगातार चक्कर लगाएं जा रहा है, वहीं संबंधित विभाग बजट का दुखड़ा न होने का दुखड़ा सुनाया कर हाथ खड़े कर रहा है, जबकि सरकार के द्वारा साफ कहा गया है कि दिव्यागो को दी जाने वाली पेंशन का भुगतान हर माह किया जाएं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस बात को गंभीरता से लें रहें हैं, जिसके चलते उन्होंने समाज कल्याण विभाग को हर महीने पेंशन का भुगतान करने के आदेश दिए, इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा सौतेले व्यवहार किया जा रहा है।

वहीं दिव्यांग जनों से मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांग कल्याण परिषद रजि उत्तराखंड ईकाई के अध्यक्ष आज जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपते हुए पेंशन के भुगतान की मांग करते हुए पेंशन न मिलने के कारण दिव्यांग जनों को होने वाली कठिनाईयों पर बातचीत करते हुए पेंशन के भुगतान की शीघ्र मांग की,

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध को दिव्यांग जनों के खाते में पेंशन भुगतान के आदेश दिए हैं, डीएम उदयराज सिंह ने आश्वासन दिया कि जिले भर के दिव्यागो के पेंशन खातों में पेंशन का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा, उम्मीद जताई जा रही है कि 20 म ई तक जिले भर के दिव्यांग जनों के खाते में पेंशन भुगतान कर दिया जाएगा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह का अध्यक्ष एम सलीम खान आभार व्यक्त किया है।


ख़बर शेयर करे -