
रूद्रपुर -(एम सलीम खान ब्यूरो) मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भारत नेपाल सीमा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने बॉर्डर से सटे जनपदों से नेपाल सीमा क्षेत्र में नो मैंस लैंड, वन भूमि तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सीमा क्षेत्र में वाणिज्यिक स्थापना गतिविधियों पर भी जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए।
इस क्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि नो मैन लैंड एरिया में 7 क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं जो कि अस्थायी झोपड़ी हैं तथा यहां कृषि की गयी है, उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण आगामी 3-4 दिनों में हटा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 किमी. तथा 15 किमी. क्षेत्र में खटीमा नगर पालिका आ जाती है। उन्होंने बताया कि इस पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया जाना शेष है। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा कि बार्डर के आस पास कोई वाणिज्यिक स्थापना नहीं हुई है। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, ओ सी गौरव पांडेय आदि मौजूद थे।

