सांसद भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न,विधायक शिव अरोरा ने जटिल समस्याओं को पर की चर्चा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में नैनीताल ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय दिशा एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न हुई,इस बैठक में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रतिभाग किया, बैठक में सांसद अजय भट्ट ने जनपद ऊधम सिंह नगर में गतिमान विकास कार्यों और योजनाओं की कार्य प्रगति पर चर्चा की।

इस बैठक में शहर विधायक शिव अरोरा ने हिस्सा लेते हुए विधानसभा क्षेत्र की बहुत सी समस्याओं को लेकर गंभीरता से चर्चा की शहर विधायक शिव अरोरा ने बैठक में कहा कि रुद्रपुर में बहुत बड़ी आबादी नजूल और दानपात्र की भूमि पर निवास करती आ रही है,

जिन्हें विधुत कनेक्शन लेने में लंबे अर्से से जटिल समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि प्रशासन के अफसरों इस समस्या का उचित समाधान करे जिससे इन परिवारों को इस जटिल समस्या से निजात मिले इसके अलावा उन्होंने पेयजल निगम द्वारा अलग अलग कार्य करने के चलते सड़कों की दशा खराब हो गई है उन्हें तत्काल ठीक कराएं जाने का काम करने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि सांसद अजय भट्ट के अथक प्रयासों से संजय वन में सौंदर्यीकरण की सौगात मिली है जो पर्यटक क्षेत्र रुद्रपुर में ही आता है उसको इसी तरह से व्यवस्थित बनाया जा सकता है जिससे हमारे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक स्थल के रूप में एक नयी पहचान बनेगी, उन्होंने कहा कि नगर में आकर्षिक कार्य योजना बनाकर नया स्वरूप देने की जरूरत है इसे लेकर वे सांसद अजय भट्ट के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

विधायक शिव अरोरा ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद अजय भट्ट को समस्याओं से रूबरू करते हुए कहा कि सभी जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं है जिनको पूरा करना अनिवार्य है उनकी मांगों पर सांसद अजय भट्ट ने अपनी सहमति और रुद्रपुर की इन समस्याओं के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -