जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) अपर जिलाधिकरी पंकज उपाध्याय के साथ नगर निकाय खटीमा के उप जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रविन्द्र बिष्ट को नामांकन की सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन का पालन करने व कराने के निर्देश दिये।

उन्होने नामांकन प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र प्राप्त करने में सावधानी बरतने व पंजिका में समय व तिथि के साथ अंकन करने के निर्देश दिये। उन्होने नामांकन हेतु पर्याप्त कार्मिक तैनात करने के निर्देश भी दिये।

उन्होने कहा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के साथ ही स्ट्रांग रूम की भी सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।


ख़बर शेयर करे -