
रूद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, निर्वाध सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार मंे वीसी के माध्यम से सभी आरओ व एआरओ की बैठक ली।
उन्होने सभी आरओ, एआरओ से कहा कि 27 दिसम्बर से नागर निकाय चुनाव हेतु नामांकन प्रारम्भ है, इसलिए नामांकन की पूर्ण तैयारियां कर ले तथा वैरिकेटिंग भी करा ले। उन्होने कहा कि नामांकन पत्रों की बिक्री पंजिका बनाई जाय तथा प्रतिदिन नामांकन पत्रों की बिक्री पंजिका मंे नियमित अंकन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा नामांकन पत्रो को प्राप्त करते समय अच्छी तरह जांच कर ले तथा नामांक पत्र लेते समय ही कमियों को पूर्ण करा लिया जाये। उन्होने कहा कि बैलेट पेपर छपाने से पूर्व नमूना बैलेट भी सभी प्रत्याशियों को दिखा ले ताकि प्रतिक चिन्हो में कोई गलती न हो।
उन्होने कहा आरओ नामांकन कक्ष में सीसी टीवी कैमरे के साथ ही घड़ी अवश्य लगा ले। उन्होने कहा सभी आरओ कितने वाहन, कार्मिक, मतपेटिया आदि की आवश्यकता है उसकी सूची बनाते हुए मांग कर ले। उन्होने कहा बूथों का भ्रमण करते हुए रूट चार्ट भी बना ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा सभी नागर निकायो में आदर्श आचार संहिता लागू है उसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये व आयोग के निर्देश का स्वंय पालन करना व कराना भी सुनिश्चित करेगें। उन्होने सभी आरओ, एआरओ को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का स्वंय भ्रमण कर ले व उनमे पैनी नजर रखे। उन्होने स्ट्रांग रूम बनाने तथा उनमे सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षण में सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी आर ओं ए आर ओं हस्पूस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर ले उन्होंने कहा कि नामांकन नामांकन पत्रों की जांच व प्रतीक आवंटन में सावधानी व सतर्कता बरती जाए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि प्रत्याशियों को रैली सभा करने हेतु आर ओ स्तर से ही स्वीकृति दी जाएगी।
उन्होंने नगर निकायों में आर ओ ए आर ओ को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए बैठक में जिला विकास अधिकारी/नोडल प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल आर ओ त्रिलोक सिंह मर्तोलिया मनीष बिष्ट ओसी गौरव पांडे तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित आर ओ ए आर ओं वर्चुअल के जरिए से जुड़े थे।

