जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने डीडी चौक पर किया भगवान राम के छायाचित्रो के प्रोटेक्शन का उद्घाटन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जिलाअधिकारी उदयराज सिंह ने शहर के डीडी चौक पर गांधी पार्क के निकट डिजिटल प्रोजेक्शन पर भगवान राम प्रोजेक्शन का उद्घाटन किया। जिससे आम जनमानस भगवान राम के दर्शन सुलभता से प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि भगवान राम श्रेष्ठ राजा थे, उन्होंने मर्यादा करुणा दया सत्य सदाचार और धर्म के मार्ग पर चलते हुए राज किया।इस कारण उन्हें आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है। भगवान राम में अनेक गुण है जोकि हर व्यक्ति में जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम की परिवार के प्रति कृतज्ञता और सहनशीलता से युवा पीढ़ी को सबक लेना चाहिए। जिन्होंने पिता जी की आज्ञा का पालन करते हुए 14 साल वनवास में बिताए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा मुख्य नगर आयुक्त कुस्तुभा मिश्रा भी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_यहाँ चलती कार में अचानक लगी आग,ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान - पढ़े ख़बर,वीडियो