जिला अधिकारी उदयराज सिंह ने अफसरों के कांसे पेंच, बोलें सीएम हेल्पलाइन आने वाली शिकायतों को गंभीरता से समय से करे निराकरण

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) ज़िला अधिकारी उदयराज सिंह ने अधीनस्थ अफसरों के पेंच कसे है उन्होंने विभिन्न विभागीय अफसरों की बैठक लेते हुए कहा मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें।

और उनका समय से निस्तारण करने में गंभीरता दिखाएं अफसर खुद शिकायतकर्ता से बातचीत करें और की गई शिकायत के निस्तारण को लेकर ज़रुरी जानकारी ले।

डीएम उदयराज सिंह ने बीते रोज जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सभाकक्ष में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए यह दिशा निर्देश दिए, उन्होंने लंबित वादों का निस्तारण करने और राजस्व वसूली में वृद्धि लने के निर्देश दिए डीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए न्यायालयों में अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए,

पुलिस उपाधीक्षक और उप जिलाधिकारी को समन्वय बनाकर समय-समय पर रात में भ्रमण भी करने को कहा महिला अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए।

जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए और बड़े बकायेदारों की सूची बनाते हुए सख्ती से वसूली की जाएं उन्होंने खनन विभाग के अफसरों को राजस्व वसूली के लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए कच्ची शराब और अवैध मदिरा बिक्री पर नियमित छापामारी करने के निर्देश दिए बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार जोशी,

अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय एस पी सिटी मनोज कत्याल संयुक्त मजिस्ट्रेट आसिमा गोयल,उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव चटवाल, राकेश तिवारी, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र बिष्ट रविन्द्र जुआठा,अभय प्रताप सिंह,

ओसी गौरव पांडे डॉ अमृता शर्मा डीजीसी बरीत सिंह मनोज तिवारी उप निदेशक खनन अमित गौरव अभिहित अधिकारी डॉ प्रकाश फुलारा जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ए आर टी ओ विमल पांडे,चक्रपाणी मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -