
रूद्रपुर – गांधी पार्क में इस बार दिवाली मेला इतिहास रचने जा रहा है। ‘स्वदेशी अपनाओ’ थीम पर 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक भव्य दिवाली मेले का आयोजन होगा। महापौर विकास शर्मा ने सोमवार को गांधी पार्क पहुंचकर तैयारियों का गहन निरीक्षण किया और नगर निगम, पुलिस प्रशासन व ठेली व्यापारियों के साथ बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की।
महापौर ने स्पष्ट कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे एवं लघु व्यापारियों को मंच और रोजगार का अवसर देना है। मेले में लगभग 300 दुकानों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें बेहद मामूली किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बाज़ार में अतिक्रमण पर सख्त पाबंदी
महापौर ने व्यापारियों से अपील की कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि मेले के दौरान बाज़ार में ठेली या सड़क पर सामान बेचते पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उनका सामान और ठेली जब्त कर चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा—
> “95% व्यापारियों ने नियमों का पालन किया है। अब जो चोरी-छुपे ठेली लगाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
यातायात व्यवस्था रहेगी सुव्यवस्थित
महापौर ने बताया कि गांधी पार्क में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 14 अक्टूबर से शहर में वाहनों का आवागमन सीमित रहेगा ताकि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
उन्होंने नागरिकों से अपील की
> “स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर हमारे स्थानीय व्यापारियों को मजबूत बनाएं और उनका त्यौहार रोशन करें।”
कई गणमान्य अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, रणदीप सिंह, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक, बाजार पार्षद चिराग़ कालरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ, राजन राठौर, परवेज खान, सचिन तनेजा, मनीष कालरा, सनी गाबा, राजेश मोनू, अभिमन्यु ढिंगरा, कन्हैया समेत बड़ी संख्या में व्यापारी व अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस विभाग से SI नवीन बुधनी, TI नरेंद्र कुमार आर्या, चौकी इंचार्ज जितेंद्र खत्री, SI अमित कलखुड़िया, SI गोधन सिंह व सीपीयू टीम भी इस मौके पर उपस्थित रही।
गांधी पार्क में सजेगा भव्य ‘स्वदेशी दिवाली मेला’ — 14 से 21 अक्टूबर तक
छोटे व्यापारियों को मिलेगा रोज़गार का सुनहरा अवसर
अतिक्रमण पर होगी सख्ती, यातायात रहेगा नियंत्रित

