डीएम नितिन भदौरिया ने खटीमा व सितारगंज इंटर कॉलेजों में लाइब्रेरी संचालन की तैयारियों की समीक्षा की

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज और सितारगंज इंटर कॉलेज में प्रस्तावित लाइब्रेरी संचालन की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द स्थल निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार की जाए और निर्धारित समय में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

डीएम ने कहा कि लाइब्रेरी के शुरू होने से युवाओं और विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने भवनों की आवश्यक मरम्मत कार्य, पुस्तकें उपलब्ध कराने और बैठने की उचित व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया।

साथ ही निर्देश दिए कि विद्यालय परिसरों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और खराब शौचालयों की मरम्मत भी शीघ्र कराई जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, कृषि उत्पादन मंडी के प्रबंध निदेशक हेमंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा और जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन मौजूद रहे। वहीं उप जिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी और सितारगंज एसडीएम रविन्द्र जुआठा वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी को जल्द से जल्द संचालित कर विद्यार्थियों के लिए बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_95 वर्षीय महिला की व्यथा पर बड़ा एक्शन, गैस गोदाम सील, लीज खत्म होने के बाद भी हो रहा था संचालन