डीएम नितिन भदौरिया ने निराश्रित गौवंश एवं स्वान पशु कल्याण कार्यों की समीक्षा बैठक ली

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निराश्रित गौवंश एवं स्वान पशु कल्याण कार्यो की समीक्षा बैठक लेते हुए पशु कल्याण बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त गौसदनो में शरणागत गौवंश को मानकों के अनुसार रखने के निर्देश दिये। साथ ही राजकीय भूमि पर प्रस्तावित गौशाला/शरणालयांे की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सर्वे के अनुसार जनपद में 7400 निराश्रित गौवंश चिन्हित है। जनपद मे पशु कल्याण बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 5 गौसदन संचालित है, जिसमे श्री राधे कृष्ण गौसदन ट्रस्ट बाजपुर में 1141, श्री गौलोक धाम कनकपुर मंे 163, श्री कृष्ण प्रणामी महराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट सितारगंज में 424, श्री नित्यानंद पाद आश्रम हल्दीघेरा खटीमा अन्तिरिम व्यवस्था में 299, श्री राधे कृष्ण गौसन ट्रस्ट गुलजारपुर बाजपुर में 181 गौवंश शरणागत है। उन्होने बताया कि 6 गौसदन निकायो के अन्तर्गत शासकीय भूमि पर प्रस्तावित है।

जिनमे नगर निगम रूद्रपुर के लम्बाखेड़ा, काशीपुर में कचनाल गुसाई, नगर पंचायत महुआडाबरा में महुआडाबरा, नगर पालिका गदरपुर में बरीराई, जिला पंचायत के गुलजारपुर में, जिला पंचायत की भूमि हल्दीघेरा में प्रस्तावित है। जिनकी डीपीआर शासन को प्रेषित की गयी है।

जिलाधिकारी ने नगर निकायों को गौशालाओं व पशु परिवहन हेतु लिफ्टिंग वाहन का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रख कर पास कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोई स्वंय सेवी संस्था स्वयं गौशाला संचालित करना चाहती है तो उन्हे पूर्ण सहयोग व सहायता प्रदान की जायेगी।

उन्होने सभी निकाय अधिकारियों को स्वान पशुओं की संख्या को नियन्त्रित करने हेतु स्वान पशुओ का बधियाकरण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नगर निगम रूद्रपुर में स्वान पशुओं के बधियाकरण हेतु एबीसी सेंटर संचालित कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए उन्होंने कहा कि कोई भी स्वान पशुओं के भोजन हेतु ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां पर आबादी कम हो व गन्दगी भी न हो।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा आशुतोष जोशी सहित नगर आयुक्त अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नगर सभी उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी वर्चुअल के जरिए जुड़े थे।


ख़बर शेयर करे -