यात्री बनकर शुलभ शौचालय पहुंची डीएम शौचालय संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने की मिली थी शिकायत- आखिर कौन है यह अफसर जानिए

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

चार धाम यात्रा को उत्तराखंड के आला अफसर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं, छोटी छोटी से शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए, उन्होंने संबंधित अफसरों को श्रद्धालुओं की सुलभ और सुरक्षित यात्रा के लिए हर कुशलता पूर्वक काम करने के आदेश दिए हैं।

इस बीच राजधानी देहरादून की जिला अधिकारी सोनिका को शिकायत मिली कि एक शुलभ शौचालय का संचालक निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे की वसूली कर रहा है, जिसके बाद डीएम सोनिका तुरंत एक्शन में आई और एक यात्री का रुप धारण कर उक्त शौचालय में जा पहुंची, उन्होंने शौचालय का प्रयोग कर शिकायत का जायजा लिया, और वहां की व्यवस्थाओं का खामोशी से निरीक्षण किया, लेकिन उक्त शौचालय में उस वक्त निर्धारित शुल्क ही वसूला जा रहा था, जिसके बाद डीएम सोनिका ने शौचालय संचालक को यात्रियों से निर्धारित शुल्क ही वसूलने के लिए जाने के आदेश दिए, और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी।

पता चलने पर हबबड गए शौचालय की व्यवस्था देखने वाले

शौचालय का संचालक करने वालों को जब इस बात की जानकारी मिली कि जो महिला एक आम यात्री के तौर पर शौचालय पहुंची है वे और कोई नहीं बल्कि देहरादून की डीएम की सोनिका है तो उनके पसीने छूट गए और उनके पैरों से जमीन खिसक गई,अनन फनन में शौचालय की सफा सफाई चकाचौंध कर दी गई, यात्रियों को दी जाने वाली हर सुविधा को पुख्ता कर दी गई, वहीं डीएम का यह एक्शन यह देख कर हर व्यक्ति उनकी जमकर तारीफ करने लगा, डीएम सोनिका का यह एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है ‌।


ख़बर शेयर करे -