ऊधम सिंह नगर – जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने एक ओर बड़ी उपलब्धि हासिल की है,इस बार डीएम के आदेश पर जिला प्रशासन का कोड़ा भूम माफियाओं पर बरसा है, जनपद के किच्छा में जिला प्रशासन ने भूम माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 2 अरब रुपए की कीमती 207 एकड़ सीलिंग जमीन पर राजस्व विभाग ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अपने कब्जे में लिया है।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह के आदेश के बाद एस डी एम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने किच्छा तहसील क्षेत्र में बखपुर और अन्य ग्रामीणों क्षेत्र की सीलिंग की 207 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई की है,इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए एस डी एम कौस्तुभ मिश्रा, किच्छा तेहसीलदार गिरीश त्रिपाठी सीओ बहादुर सिंह चौहान की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम और भारी पुलिस फोर्स ने कलकत्ता पुलिस चौकी पर बीते रोज सुबह कब्जा करने के लिए कार्रवाई की,एस डी एम ने ब्रीफिंग कर पुलिस और प्रशासन की टीम को निर्देश दिए।
जिसके बाद तीन जगह पर प्रशासन ने हदबंदी कर उक्त जमीन पर कब्जा ले लिया,एस डी एम कौस्तुभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1982 में किच्छा तेहसील के अलग-अलग गांवों में सीलिंग की जमीन पर मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा इस मामले में एक वाद का निस्तारण किया था जिसमें सीलिंग की जमीन पृथक कर शेष जमीन के स्वामी के नाम कर दी गई थी, राज्य गठन के बाद जमीन का हस्तांतरण राज्य सरकार के पक्ष में नहीं हो सका था।
विभिन्न न्यायालयों के आदेशों के मुताबिक जिलाअधिकारी उदयराज सिंह द्वारा सीलिंग की जमीन को कब्जे में ले गया था, उन्होंने बताया कि 207 एकड़ जमीन पर कब्जा ले लिया गया अब प्रशासन इसका उपयोग सरकारी योजनाओं के लिए करेगा पूर्व में भी एस डी एम कौस्तुभ मिश्रा ने धाधा ग्राम की 70 एकड़ जमीन पर कब्जा लिया था।
एम सलीम खान ब्यूरो