13 चौराहों के चौड़ीकरण को लेकर डीएम वंदना सिंह ने ली बैठक, टैंडर प्राकिया पूरी

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – शहर के सबसे व्यस्त 13 चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, इस मामले में जिलाधिकारी वंदना सिंह बैठक लेते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि जिन चौराहों के चौड़ीकरण के सर्वे का काम नहीं हुआ है वे 4 मार्च यानी सोमवार तक संयुक्त रूप से सर्वे काम पूरा करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा की चौड़ीकरण के दौरान जहां पेड़ बीच में आ रहें हैं उन्हें वन विभाग से बातचीत कर पेड टृन्सप्लाट हो सकतें हैं उन्हें टृन्सप्लाट कर दिया जाएं, और जो नहीं हो सकतें हैं वन विभाग से समन्वय स्थापित कर पेड़ों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा जिन चौराहों के चौड़ीकरण में कोई विधिक समस्या नहीं है और किसी नोटिस पर सुनवाई लंबित नहीं है उन चौराहों का चौड़ीकरण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, उन्होंने होली ग्राउंड के पुनर्निर्माण हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि धनराशि स्वीकृत कर दी है,24 घंटे कार्य कर होली महोत्सव से पहले काम समाप्त करना सुनिश्चित करें, डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि बेस और महिला अस्पताल में आईसीयू एवं अन्य मशीनें शिफ्ट होनी है, इसके लिए तकनीकी कम्पनियों से बातचीत कर शीघ्र शिफ्टिंग का काम किया जाए, इसके लिए अस्पताल द्वारा वैकल्पिक भवन का चिन्हांकरण कर दिया है, उन्होंने कहा कि यह चौड़ीकरण शहर के लिए महत्वपूर्ण कार्य है अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम पूरा करना सुनिश्चित करें, विधुत पोल पेयजल लाइन शिफ्टिंग तथा जिन सरकारी सम्पत्तियो की दीवारें ध्वस्तीकरण से प्रभावित हुई है उन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाना सुनिश्चित करें, निजी सम्पातियो के लिए अतिक्रमण नोटिस निर्गत किए जाएं है, उनमें से अवशेष नोटिस पर समिति द्वारा शीघ्र सुनवाई कर निस्तारण किया जाना है, नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि उक्त कार्य अगले हफ्ते तक पूरा कर लिया जाए, ताकि माननीय उच्च न्यायालय में समय से रिपोर्ट भेजी जा सकें, बैठक में नगर आयुक्त विशाल के साथ ही लोकनिर्माण विभाग विधुत जल संस्थान और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -