रात में सड़कों पर उतरी डीएम वंदना सिंह नगर निगम द्वारा किए जा रहे जनहित निर्माण कार्यों किया अचौक निरीक्षक

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी ने शनिवार देर रात हल्द्वानी नगर में चल रहे सीवर, पेयजल और ड्रेनेज के कार्यों को लेकर विभिन्न वार्डों का पैदल भ्रमण किया और लोगों की समस्या सुनी , अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश,कहा जनता को निर्माण कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, समस्या होने पर विभाग तत्काल रिस्पॉन्स कर उसका समाधान करे। कार्यदाई संस्था हेल्पलाइन को सार्वजनिक करे। खुदी हुई सड़क में पाईप लाईन शीघ्र डालकर उसे समतल कर आवागमन को सुचारू करें। क्षेत्र की जनता को मूलभूत आवश्यक सुविधाएं यथासमय मिलते रहे,निर्माण कार्यों के कारण उनमें किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो

सड़क मार्ग में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करें,सड़क किनारे नाली का निर्माण हो किए जा रहे कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हों।

जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जहाँ एक ओर जन समस्या शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,वहीं विभिन्न वार्डों में जाकर नगर निगम द्वारा प्रदत्त आवश्यक सुविधाओं,सफाई,पथ प्रकाश,पेयजल,सड़क मार्ग,सीवरेज निर्माण सहित अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है,साथ ही इस संबंध में स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार देर सायं को जिलाधिकारी द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 48 के विभिन्न क्षेत्र,दो नहरिया,फेंड्स कालोनी, मल्ली बमौरी के त्रिलोक नगर फेस 1 तथा फेस 2, नीलकंठ कालोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्र में एडीबी परियोजना अंतर्गत उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेसी

(UUSDA) द्वारा किए जा रहे पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज कार्य का निरीक्षण कर कार्य की जानकारी ली। इस दौरान किए गए कार्य से क्षतिग्रस्त सड़क तथा उसे अस्थाई रूप से की गई बहाली व सुधारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों से हो रही विभिन्न समस्याओं आदि के बारे में भी जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

जिसमें त्रिलोक नगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या से लोगों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया,इस संबंध में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को शीघ्र क्षेत्र की पेयजल की समस्या के समाधान के निर्देश देते हुए कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान अगर किसी की भी पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो तत्काल उसी दिन उसे ठीक कराया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर जो भी समस्या व शिकायत दर्ज कराई जाती है उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान किया जाय।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा कुछ स्थानों में सीवरेज लाईन के चेंबर उनके घरों के लेबल से अधिक ऊंचे बन जाने,जिससे भविष्य में वर्षात में उनके घरों में जल भराव की समस्या होने की संभावना व्यक्त की गई,इस संबंध में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को तकनीकी रूप से इसका विशेष ध्यान रखते हुए स्थानीय घरों के लेबल से नीचे सीवरेज चैंबर बनाने के साथ ही सड़क के बराबर उसे बनाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।

इस दौरान त्रिलोक नगर में सिंचाई गूल से होने वाले जल भराव की समस्या के संबंध में भी स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम हल्द्वानी एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई को तत्काल समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए।

क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में झूलते हुए विद्युत तारों की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने शीघ्र ही विद्युत केबल लाईन बिछाने के साथ ही जहॉं जहॉं अतिरिक्त विद्युत पोलों की आवश्यकता है उन्हें लगाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए।

इस दौरान त्रिलोक नगर में एक स्थान में सड़क से विद्युत पोल को किनारे हटाने की क्षेत्रवासियों की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को शीघ्र ही स्थानीय लोगों की आम सहमति से विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

क्षेत्र वासियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गैस पाईप लाइन हेतु उनसे शुल्क ले लिया गया है,परंतु क्षेत्र में अभी तक गैस पाईप लाईन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है,इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह कार्यदाई संस्था एचपीएसीएल तथा एडीबी के अधिकारियों के साथ सयुंक्त बैठक कर इस संबंध में कार्यवाही करें, उन्होंने कहा कि गैस पाईप लाइन का कार्य भी अभी हो जाय तो बार बार सड़क भी नहीं खुदेगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि कालोनी के अंदर मुख्य लिंक मार्गों को एकमांह में सुचारू करें,अधिक समय तक न रखें साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य हेतु एकदिन में पाईप लाईन बिछाए जाने हेतु जितनी सड़क खोदी जाती है, उसमें उसी दिन गढ्ढा भरान का कार्य कर लिया जाय प्रयास रहे कि लोगों को समस्या न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने कार्य के दौरान धूल की समस्या के समाधान हेतु नियमित पानी छिड़काव के भी निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वह अगले सप्ताह इन सभी समस्याओं के समाधान के संबंध में पुनः समीक्षा करेंगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र में महिला सुरक्षा अभियान के दौरान सत्यापन के बाद ऑटो रिक्शा आदि की निर्धारित SOP के अनुपालन की स्थिति चेक करने के लिए मार्ग में चल रहे ऑटो/टैम्पो को भी रोककर चैक किया,सभी ऑटो टैम्पो चालकों के पास उन्हें जारी किया गया परिचय पत्र पाया गया, साथ ही चालक वर्दी में भी पाए गए और वाहन में हेल्पलाइन नंबर व आवश्यक जानकारी भी प्रदर्शित की गई थी,जिसपर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम को समय समय पर निरीक्षण कर प्रवर्तन की कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पूर्व मेयर डॉ जोगेन्दर सिंह रौतेला,नगर आयुक्त विशाल मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी,एसडीएम परितोष वर्मा,तुषार सैनी, सहित स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -