उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डोल्फिन कंपनी के मजदूरों की गुहार न्याय दिलाएं सरकार

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – उधम सिंह नगर के पंतनगर क्षेत्र स्थिति डोल्फिन कंपनी की तथा कथित गुंडागर्दी राज्य सरकार और जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के संज्ञान में बखूबी है पिछले लंबे समय से डोल्फिन कंपनी में कर्मचारियों को जिस तरह कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन द्वारा अपने तथा गुंडों के बल पर डराया धमकाकर और आंदोलन में शामिल महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है इन सब कारनामों पंतनगर थाना पुलिस बेहद अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसके बाद पुलिस की नाक तले डोल्फिन कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन और उसके बदमाशों की गुंडागर्दी पर पुलिस नाकाम साबित हो रही,

 

पुलिस की आंखों के सामने ही तथा कथित गुंडे जमकर बदमाशी दिखा रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बन कर गुंडागर्दी के इस खेल को देख रही, इसके अलावा जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने अपनी मांगों को आंदोलन कर रहे हैं इन श्रमिकों पर गुडा एक्ट की कारवाई को अंजाम दे दिया, सवाल यह है जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को लागू करने में मौजूदा एस एस पी नाकाम साबित हुए हैं, वहीं पंतनगर थाना पुलिस की पृष्ठभूमि पर सवालिया निशान लगाएं जा रहे हैं, यहां बताते चलें कि इन श्रमिकों का कथन है कि डोल्फिन कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन की पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सांठगांठ थी जिसके चलते उन्होंने प्रिंस धवन और गुंडों के खिलाफ आज तक किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की वहीं उन्होंने कहा कि जिले में नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कार्यभार संभाला है अब श्रमिकों को उनसे न्याय की उम्मीद जाग गई है, वहीं अगर बात करें राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों की आंदोलन कर रहे इन लाचर बेबस मजदूरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है,हा इतना जरूर है कि भाजपा के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने एक मर्तबा आंदोलन कर रहे श्रमिकों को मौके पर जाकर आश्वासन जरुर दिया था, लेकर उनके अलावा अन्य कोई भी राजनीतिक दल का जनप्रतिनिधि वहां जाकर झांका तक नहीं, बड़ी बड़ी बाते करने वाले इन राजनीतिक दलों के मठाधीशों द्वारा जहां जन आंदोलन को कसिदे पढ़ें जाता है वहीं इन दलों के जनप्रतिनिधियों ने डोल्फिन कंपनी के मजदूरों इस आंदोलन को पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया है, मजदूरों के इस आंदोलन की वजह से इनके सामने दो जून की रोटी की मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया है, वहीं डोल्फिन कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन और उसके गुर्गे इनका खुलेआम दामन करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहें, वहीं इन मजदूरों ने राज्य के कर्मठ और ईमानदार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्याय की गुहार लगाई है, इन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए अपील करते हैं की मुख्यमंत्री स्वयं इसका संज्ञान लेते हुए डोल्फिन कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन और उसके तथा कथित गुंडों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश पुलिस प्रशासन को दे, वहीं कहा कि उनकी न्याय उचित मांगों को लेकर जिला प्रशासन को भी आदेशित किया जाए।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -