डाल्फिन मजदूरों का तीसरे दिन भी जारी श्रमिक नेताओं ने भरा जोश क्रांतिकारी गीत से गूंजा आकाश

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – पंतनगर -डॉल्फिन मजदूरों का पारले चॉक सिडकुल पंतनगर में चल रहा धरना आज तीसरे दिन भी जोशोखरोश से जारी रहा। धरना स्थल पर दिन भर जोरदार नारे बाजी, क्रांतिकारी गीत और नारे गूँजते रहे। दोपहर 2:30 बजे से धरना स्थल पर श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधमसिंह नगर से जुड़ी यूनियनों और सामजिक -मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक हुई |

 

जिसमें निर्णय लिया गया कि सिडकुल पंतनगर में श्रमिकों के धरना प्रदर्शन करने के लोकतान्त्रिक अधिकारों का प्रशासन द्वारा दमन किया जा रहा और डॉल्फिन मजदूरों का जिस तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है उसके खिलाफ श्रमिक संयुक्त मोर्चा सामूहिक रूप से अतिशीघ्र बड़ा और निर्णायक कार्यक्रम करेगा |साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि यदि डॉल्फिन मजदूरों के साथ प्रशासन द्वारा जोर जबरदस्ती की गईं तो कम्पनियों से बाहर निकलने और सिडकुल को बंद करने में मजदूरों को चंद मिनट का ही समय लगेगा |धरना स्थल के आसपास की कम्पनियों में ही मोर्चे से जुड़ी कई यूनियनों के मजदूर कार्यरत हैं जो हर समय मामले पर नजर बनाये हुए हैं |साथ ही यह भी तय किया गया कि डॉल्फिन के मजदूरों के भोजन आदि की ब्यवस्था करने को मोर्चे से जुड़ी यूनियनें तन मन धन से सहयोग करेंगे |

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में डॉल्फिन कंपनी मालिक प्रिंस धवन के नेतृत्व में हर रोज सौ डेढ़ सौ स्टाफ, ठेकेदार अज्ञात गुंडों के साथ में धरना स्थल को सड़क के दोनों ओर से घेर लेते हैं और आंदोलन कर रहे मजदूरों को उकसाने, धमकाने और यहाँ तक कि उनसे मारपीट, गालीगलौच, धमकी देने का काम भी करते हैं, रोड को भी जाम कर देते हैं |किन्तु वहां पर उपस्थित पुलिस बल श्रमिकों के कई बार शिकायत करने पर भी मूकदर्शक बना रहता है |वही यदि भूले भटके से दो चार मजदूर भी कभी रोड के किनारे भी खड़े हो जाएँ तो पुलिस वाले उन्हें तुरंत डांटकर वहां से हटा देते हैं |जिससे स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन द्वारा किसी ऊपरी दबाव में प्रिंस धवन और उक्त गुंडों को उक्त गुंडागर्दी करने की खुली छूट दे रखी है |

See also  विधायक शिव अरोरा ने रोड़ और नाली निर्माण का शिलान्यास वार्ड वासियों ने अन्य समस्याओं को भी गिनाया

 

इसी गुंडागर्दी के क्रम में आज आंदोलन से जुड़े श्रमिक प्रमोद और रवि जब ट्रांजिट कैम्प बाजार को राशन खरीदने को जा रहे थे कि कम्पनी मालिक प्रिंस धवन के नेतृत्व में करीब सौ डेढ़ सौ गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया |जिसमें प्रमोद के होंठ अंदर से फट गए जिससे बहुत खून बहा उनसे पांच हजार रुपये भी छीन लिए , रवि को भी बहुत मारा उनका मोबाइल भी छीन लिया वो दोनों बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे |112 नंबर पर तत्काल शिकायत करने पर भी पुलिस नहीं पहुंची, काफ़ी समय बाद वो धरना स्थल पर पहुंचे तब जाकर पुलिस ने उन दोनों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया |लिखित तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर की बात है तहरीर की रिसिविंग तक नहीं दी और अभी तक ना तो मोबाइल फोन दिलाया है और ना 5000 रुपये दिलाए हैं |जबकि दोनों ने मोबाइल और रुपये छीनने वाले गुंडों का नाम और पहचान भी पुलिस को बता दिया है फिर भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है |जिससे स्पष्ट है कि पुलिस और उक्त गुंडों के बीच गहरी सांठगांठ है |

 

बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने पुलिस प्रशासन और उक्त गुंडों के उपरोक्त गुंडागर्दी की तीखे स्वर में निंदा की और घोषित किया कि आज श्रमिक प्रमोद और रवि को ही गुंडों ने पीटने और अपमानित करने का काम नहीं किया है बल्कि श्रमिक संयुक्त मोर्चा से जुड़ी सिडकुल की सारी यूनियनों और मजदूरों के मुंह पर थप्पड़ मारा है, सबको मारा है और सबका अपमान किया है इसलिए इसका जवाब संगठित आंदोलन के बल पर जरूर लिया जायेगा |

See also  गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं जयंती पर गुरुनानकपुरा गुरुद्वारे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

आज धरना स्थल में समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन (प्रधान ) के जिलाध्यक्ष निरवीर सिंह खालसा जी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम धरना स्थल पर पहुंची और हमें समर्थन दिया |इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथी कैलाश भट्ट और सुरेन्द्र सिंह, CNG टैम्पू यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के साथी शिवदेव सिंह भी हमारे बीच पहुंचे और अपना समर्थन दिया |एडियंट यूनियन के साथी यूनियन अध्यक्ष गंगा सिंह जी के नेतृत्व में पूरी शिफ्ट के साथ हमें समर्थन देने को हमारे बीच उपस्थिति हुए |लुकास tvs यूनियन की टीम महामंत्री बसंत गोस्वामी जी के नेतृत्व में ,इंटरार्क यूनियन पंतनगर के साथी उपाध्यक्ष SN मिश्रा के नेतृत्व में, इंटरार्क यूनियन के साथी अध्यक्ष हृदेश कुमार के नेतृत्व में और यजाकि यूनियन के साथी महामंत्री रविन्द्र कुमार और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में हमारे धरना स्थल में पहुंचे। और आंदोलित श्रमिकों का मनोबल बढ़ाया। हमारे समर्थन में उपस्थित हुए उपरोक्त सभी सम्मानित साथियों का हम डॉल्फिन मजदूर संगठन की ओर से कोटि कोटि आभार ब्यक्त करते और आशा करते हैं कि आपका यह सहयोग और भाईचारा हमेशा बना रहेगा।

आज हुई सभा और धरने में सुनीता, पिंकी गंगवार,रजनी, सुशीला,लक्ष्मी, राजकुमारी, ज्योति गुप्ता, पुष्पा, पार्वती, प्रभा रानी समेत 1000 से भी अधिक महिला और पुरुष मजदूर साथी उपस्थित रहे ।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -