डोल्फिन श्रमिकों का फूटा ग़ुस्सा बोले विधायक शिव अरोरा को आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं के जीवन की तनिक भी चिंता नहीं

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग को लेकर गांधी पार्क में धरने पर बैठे डोल्फिन श्रमिको का आखिरकार ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने शहर विधायक शिव अरोरा को आड़े हाथों लेते हुए बेहद चौकन्ने वाली बातें कही हैं, बता दें कि पिछले 26 दिनों से लगातार आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन मजदूरों के इस अनशन को करीब एक महीने का समय पूरा होने में महज़ दो चार दिन शेष हैं, आमरण अनशन कर रही चार महिला श्रमिकों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

डोल्फिन मजदूर संगठन की उपाध्यक्ष सुनीता ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि जिला प्रशासन श्रम विभाग और सरकार और स्थानीय विधायक शिव अरोरा को आमरण अनशन कारी महिलाओं के जीवन की तनिक भी चिंता नहीं है, बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी किसी भी महिला के साथ कोई अनहोनी हो गई तो यह रुद्रपुर शहर और उत्तराखंड राज्य व भारत देश के माथे पर बदनुमा धब्बा होगा।

उन्होंने कहा कि सवाल क्षेत्र की आम जनता पर भी उठेंगे कि इतने लंबे अर्से से अपनी जायज़ मांगों को लेकर अनशन पर बैठी महिलाओं की प्राण रक्षा करने को वह आगे क्यों नहीं आईं, सरकार प्रशासन और स्थानीय विधायक अपने दायित्वों का निर्वाह करने को दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं, हमारे प्रदेश और देश पर उक्त धब्बा ना लगे और अनशन कारियों की प्राण रक्षा की जा सके इसलिए कल 16 नवंबर को गांधी पार्क रुद्रपुर से दोपहर 12 बजे से जिलाधिकारी उदयराज सिंह के कार्यलय तक पद यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने इस पद यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया है।


ख़बर शेयर करे -