
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) डॉल्फिन महिला मजदूरों के आमरण अनशन का आज 23 वां दिन है ।अनशन कारी महिलाओं की स्थिति काफी गम्भीर होती जा रही है।
डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि आज करीब 11 बजे आमरण अनशन पर बैठी प्रेम वती की हालत काफी गंभीर हो गई ।उनके दांत किस गए ।और वो बेहोश हो गई ।इससे अफरातफरी मच गई ।डॉक्टर ,नर्स ,स्टाफ और उपस्थित मरीजों व उनके परिजनों में हड़कम्प मच गया ।
डॉक्टर और स्टाफ की करीब एक घण्टे की कोशिश के बाद इन्हें होश आया । उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।पिंकी गंगवार की स्थिति भी लगातार नाजुक होती जा रही है।कभी भी कोई अनहोनी घटित हो सकती है।रुद्रपुर के स्थानीय विधायक ने इस हफ्ते समस्या का समाधान करने का आस्वाशन दिया है।ऐसा ना हो कि देर होने से कोई अनहोनी घटित हो जाये ।
डॉल्फिन मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि श्रमायुक्त महोदया उत्तराखंड ने डॉल्फिन कम्पनी में श्रम कानूनों के उल्लंघन के विषय में श्रमिकों द्वारा की गई शिकायत की रोशनी में कम्पनी में छापा डालकर स्थलीय निरीक्षण करने का आदेश दे गया है।उक्त सम्बन्ध में पिंकी गंगवार और श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा उप श्रमायुक्त रुद्रपुर को लिखित पत्र प्रेषित करके डॉल्फिन कंपनी में श्रम कानूनों के उल्लंघन के मामलों को बिंदुआर साक्ष्य सहित अवगत कराया ।
उनसे अपील की गई कि क्योंकि श्रमायुक्त ने पीड़ित श्रमिकों की शिकायत पर ही डॉल्फिन कंपनी में श्रम कानूनों के उल्लंघन की जांच कराने को आदेश दिया है।इसलिए प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों की पालना हेतु यह अनिवार्य है कि हम पीड़ित श्रमिकों को अपना पक्ष रखने का समुचित अवसर प्रदान किया जाए ।
और हमारा पक्ष गंभीरता से सुना जाए ।हम पीड़ितश्रमिक अपना पक्ष रखने को तत्पर हैं। उक्त पत्र की प्रतिलिपि श्रमायुक्त को भी प्रेषित की गई है।आज गाँधी पार्क अनशन स्थल पर रचना, नन्ही देवी सीमा, शीतल, रामबेटी, पार्वती, लक्ष्मी, ललित आकाश, सोनू बब्लू, भानु सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

