IPL मे सट्टा लगाते 09 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,दुबई से संचालित हो रहा था ऑनलाइन सट्टा गिरोह

ख़बर शेयर करे -

दुबई से संचालित हो रहा था ऑनलाइन सट्टा गिरोह

राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्रहामणवाला गांव में स्थित एक फ्लैट से आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 09 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे़ से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 08 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद

अभियुक्त के खातो में करोड़ों रुपये के ट्रान्जैक्शन होने की पुलिस को मिली जानकारी

ऑनलाइन सटटे में प्रयोग किये जा रहे बैंक खातो को सीज करते हुए उसमें जमा कुल 925000/-रूपये की धनराशि को पुलिस ने कराया फ्रीज

देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज यानी गुरुवार को पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गिरोह के कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया। मिली ख़बर के अनुसार गिरफ्तार युवक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। वहीं जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एक सटीक सूचना पर थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत, ब्राह्मण वाला गांव स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 09 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन दुबई से संचालित हो रहा था। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 08 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है।

अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम

1- सिराज मेमन पुत्र अब्दुल फरीद निवासी सिविल लाइन निकट साई मंदिर जिला दुर्ग थाना सिविल लाइन छत्तीसगढ़ उम्र- 26 वर्ष, 2- सौरभ पुत्र जानकी राम निवासी आसाराम बापू के आश्रम के सामने गली नंबर 2 जिला चिलवाड़ा उम्र- 23 वर्ष, 3- विवेक अधिकारी पुत्र इंद्र अधिकारी निवासी कोरबा थाना एक्सल जनपद कोरबा छत्तीसगढ़ उम्र- 20 वर्ष, 4- लोकेश गुप्ता पुत्र सीताराम निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्य प्रदेश उम्र- 29 वर्ष, 5- सोनू कुमार पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी मिन्ह कॉलेज थाना औरंगाबाद जनपद औरंगाबाद बिहार उम्र 23 वर्ष, 6- मोनू पुत्र हरीश निवासी अंबिकापुर थाना माली जनपद सरगुआ छत्तीसगढ़ उम्र- 24, 7- विकास कुमार पुत्र हरेंद्र निवासी क़र्ज़ा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 33 वर्ष, 8- शिवम पुत्र अरुण निवासी थाना टिकरापारा जनपद रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र 23 वर्ष, 9- शत्रुघन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जीवन नाथ थाना सरैया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 21 वर्ष बताया, मौके पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से आनलाईन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 08 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन,एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद हुई।


ख़बर शेयर करे -