दोहरा हत्याकांड- मंदिर मे घुसकर बाबा,सेवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या…..

ख़बर शेयर करे -

खटीमा- खटीमा के सुरई रेंज स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की बीती रात लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए। आपको बता दें। बीती रात खटीमा के सुरई रेंज स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की लाठी डंडों से पीटकर पीतकर हत्या कर दी गई। वहीं इसी बीच बदमाश एक सेवक को मरा समझकर छोड़कर भाग गए। वहीं मृतक बाबा हरीगिरि महाराज और सेवक रूपा का शव मंदिर परिसर में बरामद किया गया। वहीं दूसरा घायल सेवक नन्हे खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती है। वहीं एसडीएम और एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे। हत्याकांड की वजह अभी पता नहीं।


ख़बर शेयर करे -
See also  किच्छा विधायक बेहड ने पूर्व विधायक शुक्ला और एस एस पी टीसी पर लगाएं गंभीर आरोप, खनन और भू माफियाओं और कबूतरबाज माफियाओं को पूर्व संरक्षण दे रहे हैं शुक्ला