डॉ. मंजूनाथ टीसी बने नैनीताल के नए एसएसपी, कहा– “यातायात सुधार और युवाओं को नशे से दूर रखना होगी प्राथमिकता”

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – नैनीताल जनपद को नया पुलिस मुखिया मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2014 बैच के अधिकारी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पूर्व एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का स्थान लिया है, जिनका हाल ही में स्थानांतरण हुआ है।

एसएसपी का कार्यभार संभालने से पूर्व डॉ. मंजूनाथ टीसी ने नैनीताल के प्रमुख शक्ति पीठ नैना देवी मंदिर में दर्शन कर जिले की शांति और सुरक्षा की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

मीडिया से बातचीत में नव-नियुक्त एसएसपी ने कहा कि नैनीताल एक संवेदनशील और पर्यटन प्रधान जिला है, जहां कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखा जा सके।

उन्होंने बताया कि जिले में महिला सुरक्षा, बाल अपराधों पर अंकुश, संगठित अपराध की रोकथाम और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। एसएसपी ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस जनता के साथ मिलकर अपराधों पर नकेल कसेगी।

प्रशासनिक अनुभव

डॉ. मंजूनाथ टीसी का अब तक का पुलिस करियर बेहद सक्रिय और परिणाम-केंद्रित माना जाता है। वे इससे पहले सीओ सिटी रुद्रपुर, ऋषिकेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर, अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, एसपी अपराध व ट्रैफिक हरिद्वार, कमांडेंट पीएसी 40वीं बटालियन हरिद्वार, एसपी कुंभ मेल हरिद्वार, एसएसपी अल्मोड़ा सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने पिछली पोस्टिंग्स में उन्होंने नशा तस्करी, संगठित अपराध और साइबर अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है।

See also  मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट – ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं

जिले की जनता और पुलिस विभाग को उनसे नई ऊर्जा और सख्त-सक्रिय पुलिसिंग की उम्मीद है। नैनीताल पुलिस के लिए यह एक नया अध्याय शुरू होने जैसा माना जा रहा है।


ख़बर शेयर करे -