बेहद दुःखद(उत्तराखंड)_मलबा हटाते समय हुआ दर्दनाक हादसा,जेसीबी मशीन पर मलबा गिरने से चालक की मौत

ख़बर शेयर करे -

अल्मोड़ा – उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक बेहद ही दुःखद और दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है मिली ख़बर के मुताबिक अल्मोड़ा में मलबा हटाते समय हुए एक बड़े हादसे में जेसीबी चालक की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस घटना के कारण कार्य स्थल के बाहर तक पहुंच गया।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आज यानि गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के अंतर्गत ग्राम असगोली से पैठाणी तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य में लगी जेसीबी पर मलबा गिरने से जेसीबी चालक की मलबे में दबकर मौत हो गई।

चालक के दबे होने की सूचना मिलने पर तहसीलदार द्वाराहाट और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष द्वाराहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मलबे में दबे जेसीबी चालक को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल चालक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी को कब्ज़े में लेकर शवगृह में रखवा दिया गया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  दो महीने होने के बाद भी लुकास टीवीएस श्रमिकों की मांगों पर विचार नहीं