नैनीताल- बढ़ती ठंड को लेकर कल ज़िलें के इन जगहों के स्कूलों मे 01 दिवसीय अवकाश घोषित…….

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल-भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 18 जनवरी, 2024 को प्रातः 10:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी भागों में दिनाँक 19 जनवरी, 2024 यानी शुक्रवार को शीत दिवस एवं घने कोहरे की सम्भावना व्यक्त की गई हैं,

साथ ही वर्तमान समय में भी जनपद के मैदानी क्षेत्रों (हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढूंगी व रामनगर) में शीत दिवस एवं कोहरे की स्थिति बनी हुई है जिसके फलस्वरूप अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से जनपद के मैदानी क्षेत्रों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के जान-माल के खतरे की सम्भावना है। आपको बता दें। उक्त के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 19.01.2024 (शुक्रवार) को जनपद के मैदानी क्षेत्रों (हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढूंगी व रामनगर) के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है

 


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_मुख्यमंत्री धामी ने आवास विभाग को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश,पात्रता के आधार पर मिलेगा आवास