रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है जिसे बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया था, इस मामले में हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थाना कूड़ा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पहले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
इस हत्याकांड को बेहद ही शातिर अपने से अंजाम दिया गया था लेकिन ऊधम सिंह नगर पुलिस हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए जो कुछ खुलासा किया वो बेहद चौकन्ने वाला है पुलिस ने संदिग्ध मौत के पीछे छुपे राजों पर से पर्दा उठा दिया पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी और उसके आशिक को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है, उक्त बेहद पेचीदा हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीती 31 अक्टूबर को डायल 112 पर थाना कूड़ा को सूचना दी गई कि राख कालौनी बाबर खेड़ा थाना कूड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में मृत अवस्था में मिला है।
जिसकी नाक से खून बह रहा है, संदेह जताया कि उसकी हत्या की गई है सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष कूड़ा पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और सूचना देने वाले वेदपाल से विस्तृत जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह मृतक का पुत्र है और उसके पिता नन्नूमल जो स्थाई रूप से गांव कमरुद्दीन धमौरा थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और प्रकास पाइप फैक्ट्री हरियावाला थाना कूड़ा में वाहन चलाने काम करते हैं वेदपाल ने बताया कि उसके पिता यहां किरदार के रूप एक कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे।
और हम लोग अपने पृतैक गांव कमरुद्दीन नगर रामपुर उत्तर प्रदेश में रहते हैं मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं पाएं गये उसकी नाक से खून बह रहा था, उन्होंने बताया कि मृतक के साथ रहने वाली उनकी दूसरी पत्नी सविता से जानकारी जुटाई गई तो उसने बताया कि कल रात उसके पति ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी जिसके बाद वो और उसका पति सो गए अगले दिन सुबह को जब उसने अपने पति को नये घर की दीवारों पर पानी की तराई के लिए सुबह 5 बजे उठाया तो वह नहीं उठे और उनकी नाक से खून बह रहा था उसने आस पास के लोगों और अपने पति की पहली पत्नी और बच्चों को फोन कर इस मामले में जानकारी दी।
पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी,30 अक्टूबर की रात को थाना कूड़ा में गश्त दे रहे सिपाही धर्मेंद्र भारती को एक व्यक्ति बाइक से संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता मिला जिसके आधार कार्ड की फोटो खींच ली,जिसको गिरफ्तार कर लिया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उसने अपना नाम पता आतिफ पुत्र पुत्तन निवासी गांव मगरम उ धामौरा थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश बताया इसके साथ ही नन्नूमल की दूसरी पत्नी सविता निवासी कमरुद्दीन नगर धामौरा थाना शहज नगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को हरियावाला थाना कुण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बीते 2 सालों से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं, आरोपी सविता का पति नन्नूमल हद से ज्यादा शराब पीने का आदी था और शराब पीकर उसके साथ मारपीट किया करता था 30 अक्टूबर को नन्नूमल द्वारा हद से ज्यादा शराब पीने के बाद सविता के साथ मारपीट की गई थी और सविता ने यह बात आतिफ को बता दी थी, दोनों ने मिलकर षड्यंत्र रचा और उसी रात को लगभग 11 बजे दोनों ने इंग्लिश शराब का पावा लेकर उसमें नींद की गोलियां मिला दीं।
और वह शराब नन्नूमल को पीला दी और उसके बाद उसके हाथ पांव को चुन्नी से बांध कर तोलिया से नन्नूमल का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा हरेंद्र चौधरी,उप निरीक्षक मनोहर चन्द्र, मनोज सिंह धोनी सिपाही धर्मेंद्र भारती, कैलाश परिहार और कुंदन भौयार्ल शामिल हैं।