मजदूर महापंचायत में विधायक तिलक राज बेहड की मौजूदगी से श्रमिक संगठनों के बढ़े हौसले,बोले कप्तान टीसी के खिलाफ लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

ख़बर शेयर करे -

(किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने कहा भाजपा सरकार ने छाट कर सबसे भ्रष्टचारी पुलिस अधीक्षक को जिले में दी तैनाती)

(बेहड ने कहा पिछले एक साल से कप्तान के भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष कर रहा हूं)

(पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु ने कहा बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ की हाय पड़ेगी कप्तान मंजूनाथ टीसी पर)

(हरियाणा से आए श्रमिक नेता संजय सिंह ने कहा हम कप्तान बना तो नहीं सकते लेकिन हटाने का जज्बा रखते हैं)

(श्रमिकों ने जमकर एस एस पी और डीएम के खिलाफ की नारेबाजी बोले गुंडा एक्ट को रद्द कर माफ़ी मांगे एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी)

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – पूर्व घोषित मजदूर महापंचायत को शहर के गांधी पार्क की जगह रुद्रपुर के बस स्टैंड के सामने रामलीला मैदान में आयोजित किया,भारी बारिश के बावजूद भी हजारों श्रमिकों सहित किसान संगठनों सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस महापंचायत में शिरकत की वहीं मजदूरों की महापंचायत को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला, कांग्रेस के कद्दावर नेता और किच्छा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड सहित पूर्व दर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने खुलकर जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के मोर्चा खोल दिया।

महापंचायत को संबोधित करते हुए विधायक तिलक राज बेहड ने जिले के पुलिस महकमे के सबसे बड़े अफसर एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर बेहद संगीन आरोपों की बंछोर कर दी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उधम सिंह नगर में भाजपा सरकार ने सबसे बड़े भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को एस एस पी की जिम्मेदारी दी है, उन्होंने कहा कि जिसकी वजह यह है कि उधम सिंह नगर को उधोग नगरी भी कहा जाता है और पुलिस की वर्दी में छुपे एक तथा कथित पुलिस अफसर को यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई ताकि वह जमकर यहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे।

और गरीबों और कामगार मजदूरों पर जमकर अत्याचार करे, उन्होंने कहा अगर एस एस पी मंजूनाथ टीसी को जरा भी कानून व्यवस्था का भय है तो उन्हें श्रमिकों पर लगाईं गुंडा एक्ट की कार्रवाई को रद्द कर उनसे माफी मांगनी चाहिए वरना पुलिस की वर्दी में छुपे इस भ्रष्टाचारी अफसर को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए, उन्होंने कहा कितने शर्म की बात है कि जनता का रक्षक ही भक्षक बन गया है, और अपनी हिटलरशाही रवैए से गरीब मजदूरों पर एक बार एक फर्जी मुकदमे लाद रहा है, उन्होंने कहा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी ने जिन सपनों को लेकर ऊधम सिंह नगर में निजी उधोगों की स्थापना की और स्थानीय युवाओं के रोजगार के रास्ते बनाए थे उन्हें गुंडा क़रार दिया जा रहा है।

उद्योगपतियों के साथ मिलकर गरीब मजदूरों पर तथा कथित मुकदमे लगाए जा रहे, पुलिस इन उधोगों से अवैध वसूली कर रहीं और यह सब एस एस पी के संरक्षण में किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को बधाई देता हूं इतनी भारी बारिश के बावजूद भी आप ने अपना हौसला नहीं छोड़ा और ऊधम सिंह नगर के भ्रष्टाचारी पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की उन्होंने कहा सूबे की भाजपा सरकार आम जनता की सुरक्षा का दावा करती है तो मुख्यमंत्री बताएं आखिर क्यों ऊधम सिंह नगर के कप्तान की इन हरकतों को नजरंदाज किया जा रहा है, आखिर वे इतने लंबे समय से एक ही जिले में कुंडली मारकर किस बैठे हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के इस रवैए को अब ओर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आव्हान किया कि पुलिस महकमे के भ्रष्टाचारी सरदार की करतूतों को उजागर करने के और भी बड़े आंदोलन की शुरुआत करनी होगी, उन्होंने धामी सरकार पर भी छींटाकशी की, उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचारी पुलिस अफसर मंजूनाथ टीसी के खिलाफ मैं पिछले एक साल से संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन मेरी समझ से यह बात परे है कि आखिर क्यों धामी सरकार इस पुलिस अफसर मेहरबान है, इसके पीछे की क्या वजह है, उन्होंने कहा कि जबसे जिले की कामना एस एस पी ने संभाली है जिले में अवैध वसूली को बढ़ावा मिला है हर थाने में अवैध वसूली बा दस्तुर जारी है, और यह गुगी बाहरी सरकार आंखें मूंद बैठी है, वहीं पूर्व दर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए बहुत से क्रांतिकारी नेताओं ने आंदोलन किया उनमें से एक मै भी हूं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उत्तराखंड के शोषित गरीब मजदूरों को गुंडा कहेगा उन पर अपनी हिटलरशाही रवैए से फर्जी मुकदमे दर्ज कराएंगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एस एस पी ने यह मुकदमे वापस लेकर श्रमिकों से माफी नहीं मांगी तो उनकी ईट से ईट बजा दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पावित्र धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की इस कथित एस एस पी मार पड़ेगी उन्होंने कहा कि अगर कप्तान डा मंजूनाथ टीसी में हिम्मत है तो वे यहां आएं हम लोगों पर गुंडा एक्ट लगा कर दिखाएं पनेरु ने साफ लफ्जों में कहा कि ऊधम सिंह नगर के एस एस पी सत्तारुढ़ भाजपा के गुलाम हैं और सरकार के इशारे पर काम करते हैं, उन्होंने कहा कि अब इस कप्तान की कुर्सी डोल गयी है अब ऊधम सिंह नगर को एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की जरूरत है पूंजीपतियों को संरक्षण देने वाले इस कप्तान को यहां से जाना होगा इसके लिए हम सब मिलकर एक बड़ा युद्ध शुरू करेगी और जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे, इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं और मजदूर यूनियनों से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे ‌।


ख़बर शेयर करे -